मोर की मौत पर शोकसभा का आयोजन : ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी का रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

UPT | मोर की मौत पर शोकसभा

Dec 21, 2024 13:53

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नगला बिहारी गांव में एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नगला बिहारी गांव में एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद ग्रामीणों ने मोर का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया और मुंडन भी कराया। साथ ही त्रयोदशी संस्कार की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मोर की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने शोकसभा का आयोजन किया।

मोर का अंतिम संस्कार किया
यह घटना शुक्रवार देर शाम की है जब मोर एचटी लाइन के करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोर की शवयात्रा निकाली। शवयात्रा के दौरान लोग श्रद्धा भाव से शामिल हुए और फिर विधिपूर्वक मोर का अंतिम संस्कार किया गया।



धार्मिक अनुष्ठान किए
ग्रामीणों ने मोर की मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए सभी आवश्यक संस्कार किए, जिनमें मुंडन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान शामिल थे। इसके अलावा त्रयोदशी संस्कार की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। यह अनूठा घटनाक्रम आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गया है। अन्य गांवों से भी लोग नगला बिहारी आकर मोर की मौत पर आयोजित शोक सभा में शामिल हो रहे हैं। इस घटना के जरिए ग्रामीणों ने अपनी संवेदनाओं का इज़हार करते हुए मोर के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

Also Read