Kasganj News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

UPT | परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Dec 17, 2024 19:21

जनपद के कोतवाली सोरों क्षेत्र के नगला नहाली गांव में मंगलवार को एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

Kasganj News : जनपद के कोतवाली सोरों क्षेत्र के नगला नहाली गांव में मंगलवार को एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों ने गला दबाकर हत्या की जताई आशंका
मृतक की पहचान नगला नहाली गांव निवासी जयपाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जयपाल सोमवार देर शाम घर से खेत की ओर गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी देर तक तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह जयपाल का शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पड़ा मिला, जो घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। शव मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई।



शव मिलने से गांव में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
जयपाल के पिता चंद्रपाल ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह खेत पर गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। जब ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना घरवालों को दी। पिता ने आशंका जताई कि जयपाल की गला दबाकर हत्या की गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर कोतवाली सोरों प्रभारी जगदीश चंद्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम पैनल और वीडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read