18 दिसंबर को अलीगढ़ में महिलाओं के लिए लगेगा वृहद रोजगार मेला : 16 कंपनियां देंगी 1400 नौकरियां

UPT | महिलाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन

Dec 17, 2024 01:17

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर और टीकाराम कन्या महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से महिलाओं के लिए एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 18 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है।

Short Highlights
  • महिलाओं को सशक्त करेगा यह रोजगार मेला 
  • 16 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा लगभग 1400 पदों पर होगी भर्ती 
Aligarh News : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर और टीकाराम कन्या महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से महिलाओं के लिए एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 18 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। यह आयोजन टीकाराम कन्या महाविद्यालय के परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।  इस रोजगार मेले का उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। इसमें कुल 16 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा लगभग 1400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

मेले में शामिल कंपनियां और पद
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी डॉ. पी.पी.सी. शर्मा ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में आईसीआईसीआई बैंक दिल्ली, श्री हरि सर्विस (अलीगढ़), डिस्टिल टेक्नोलॉजी प्रा. लि. (नोएडा), विजन इंडिया सर्विस (नोएडा), टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर (अलीगढ़), और अन्य कंपनियां भाग लेंगी। इन कंपनियों में मार्केटिंग, अकाउंटेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर,  सेल्स , वेलनेस एडवाइजर , सुपरवाइजर , स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज , टेलीकॉलर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
इन पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए, बीसीए और एमबीए जैसी योग्यताओं वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।  इच्छुक उम्मीदवार रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) और www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।  महत्वपूर्ण दस्तावेज जो प्रतिभागियों को साथ लाने हैं उसमें पंजीयन कार्ड (एक्स-10) ,  शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल और फोटोकॉपी, पहचान पत्र (फोटो आईडी), दो पासपोर्ट साइज फोटो , रिज्यूमे लाना है। 

महिलाओं को सशक्त करेगा यह रोजगार मेला 
सभी रिक्त पदों का विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या दूरभाष नंबर 0571-2403304 और 9639188583 पर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके लिए स्वरोजगार व रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है।

Also Read