Aligarh News : अलीगढ़ में विकास की गंगा बहाने को तैयार नगर निगम, 28 करोड़ रुपये से होंगे बड़े कार्य

UPT | महापौर व नगर आयुक्त मीटिंग करते हुए

Dec 17, 2024 00:43

उत्तर प्रदेश सरकार और अलीगढ़ नगर निगम के सहयोग से शहर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होने जा रही है। महापौर प्रशांत सिंघल की पहल और प्रतिबद्धता का असर दिख रहा है

Short Highlights
  • विकास कार्यों के लिए मिली मंजूरी
  • सड़क , नाली और पेयजल आपूर्ति पर होगा काम 
Aligarh News : उत्तर प्रदेश सरकार और अलीगढ़ नगर निगम के सहयोग से शहर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होने जा रही है। महापौर प्रशांत सिंघल की पहल और प्रतिबद्धता का असर दिख रहा है, जिससे अलीगढ़ में 28 करोड़ रुपये की धनराशि से बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इनमें पेयजलापूर्ति, जल निकासी, सड़क निर्माण, नाला निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के कार्य शामिल हैं ।

विकास कार्यों के लिए मिली मंजूरी
सोमवार को जवाहर भवन में हुई बैठक में महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई । इसमें 43 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि को विभिन्न विकास कार्यों के लिए मंजूरी दी गई। इनमें से 27 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से 58 निर्माण कार्य और 15 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से 7 पेयजलापूर्ति व जल निकासी परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई।

सड़क, नाली और पेयजल आपूर्ति पर होगा काम 
सड़क और नाली निर्माण के तहत  62 वार्डों में कार्य के लिए 27 करोड़ 83 लाख रुपये से 58 परियोजनाएं हैं।  जिसमें प्रमुख कार्य 47 सड़क और नाली निर्माण कार्य, 6 नाले निर्माण, 2 धर्मशाला निर्माण,एक सड़क का चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण, एक सड़क का लाइटिंग और ब्यूटीफिकेशन  कार्य शामिल है। पेयजलापूर्ति और जल निकासी  की कुल परियोजनाएं  15 करोड़ 38 लाख रुपये से 7 परियोजनाएं हैं। इसके साथ ही 10 नए नलकूपों का निर्माण, नव विस्तारित वार्डों में 2000 नए घरेलू जल संयोजन, 5 नलकूपों का पुनः निर्माण, जलकल परिसर में पंपों की मरम्मत, वार्ड 78 में पाइपलाइन बिछाने का कार्य, वार्ड 53 में जल निकासी के लिए संपवेल निर्माण, वार्ड 57 में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण, वार्ड 28 और 60 में पुरानी पाइपलाइन बदलने का कार्य शामिल है।

इन स्थानों पर होगा विशेष कार्य
रावण टीला रोड, वार्ड 57 और 67 के तहत  वर्धमान स्कूल से एटा चुंगी बाईपास तक 98.57 लाख रुपये से सीसी रोड और इंटरलॉकिंग,   छर्रा अड्डा पुल से रेलवे स्टेशन, वार्ड 58, 63, 82  में सड़क सुदृढ़ीकरण और स्ट्रीट लाइट के लिए 153.35 लाख रुपये,  जी.टी. रोड  के वार्ड 2 और 14 में मॉडल वाइन शॉप से सरसौल चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 190.94 लाख रुपये, बरौला जाफराबाद के वार्ड 64 में  सीएंडडी वेस्ट प्लांट तक सीसी रोड निर्माण के लिए 135 लाख रुपये, एडीए कॉलोनी के वार्ड 50 में सड़क और नाली निर्माण कार्य होने है।

महापौर और नगर आयुक्त का बयान
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि यह कार्यकाल अलीगढ़ नगर निगम के लिए स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि अलीगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और चौमुखी विकास के लिए एक आदर्श शहर बनाया जाए।  नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि सभी परियोजनाओं की निगरानी कड़ी मानीटिंग और गुणवत्ता जांच के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा  कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से अलीगढ़ विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। 

Also Read