अमरोहा के अमीर आलम ने अर्जुन श्री क्लासिक ट्रॉफी पर जमाया कब्जा : अलीगढ़ और बरेली के खिलाड़ियों को भी मिला बड़ा सम्मान

UPT | अलीगढ़ में बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

Dec 17, 2024 00:39

फिट इंडिया अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश जिम संगठन के तत्वावधान में आयोजित अर्जुन श्री क्लासिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता  कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में सफलता पूर्वक संपन्न हुई

Short Highlights
  • 18 जिलों के 158 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
  • भीष्म पितामह अजीम ट्रॉफी का सम्मान अलीगढ़ के प्रतिभागी को मिला 
Aligarh News : फिट इंडिया अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश जिम संगठन के तत्वावधान में आयोजित अर्जुन श्री क्लासिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता  सोमवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में सफलता पूर्वक संपन्न हुई । इस भव्य प्रतियोगिता में अमरोहा के अमीर आलम ने शानदार प्रदर्शन कर अर्जुन श्री ऑफ उत्तर प्रदेश का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भीष्म पितामह अजीम ट्रॉफी का सम्मान अलीगढ़ के करण माहौर, आसिफ खान और बरेली के जावेद को प्रदान किया गया। विजेताओं को ट्रॉफी के साथ कुल 1,21,000 रुपये की नगद धनराशि दी गई। 

18 जिलों के 158 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से आए 158 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी वर्गों के 15 विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल, प्रमाण पत्र, टी-शर्ट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देना था।

शुभारंभ और पुरस्कार वितरण समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इसके बाद महापौर प्रशांत सिंघल ने खिलाड़ियों और निर्णायकों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोल विधायक के पुत्र कार्तिक पाराशर, नगर विधायक के सुपुत्र अर्शित राजा, अलीगढ़ महानगर प्रचारक विक्रांत, शारीरिक शिक्षा प्रमुख प्रचारक रामशंकर, प्रांत सह मंत्री क्रीड़ा भारती मनीष कुमार, और उत्तर प्रदेश जिम संगठन के चेयरमैन खान मोहम्मद आसिफ ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए।

निर्णायक मंडल और आयोजन की व्यवस्था
प्रतियोगिता के निर्णय की जिम्मेदारी नेशनल जज तनवीर खान (बिजनौर), पंकज त्यागी (गाजियाबाद), सगीर (मेरठ), और रफीक खान (आगरा) पर थी। इस कार्यक्रम का संचालन मुजाहिद असलम और विनीत यादव ने किया।  आयोजन की सफलता में विवेक गौतम (एडवोकेट), कपिल सेंगर, नाजिम चमन, मोहम्मद फैजान, ताजुद्दीन, फैजान मालिक, और वाई शम्स ने अहम भूमिका निभाई।  इस कार्यक्रम में जिले के 8 दर्जन से अधिक पंजीकृत जिम संचालक, जिम प्रशिक्षक, और सैकड़ों बॉडीबिल्डिंग प्रेमी उपस्थित रहे। 

Also Read