Aligarh News : रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आ कर किशोर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

UPT | दुर्घटना में घायल किशोर का मेडिकल में चल रहा इलाज

Dec 08, 2024 01:21

बरेली रेल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में रील बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

Short Highlights
  • मोबाइल से रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील 
  • एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
  • सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ रहा प्रभाव
Aligarh News : बरेली रेल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में रील बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना महेशपुर फाटक और मंजूर गढ़ी रेलवे स्टेशन के बीच की है। मृतक और घायल किशोर कक्षा 5 के छात्र थे और पास के मदरसे में पढ़ाई करते थे।

मोबाइल से रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील 
यह दुखद घटना उस समय हुई जब 12 वर्षीय रिहान और 11 वर्षीय अली, जो महेशपुर फतेहनगर नई आबादी के रहने वाले थे, रेलवे ट्रैक पर अपने मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़ से बरेली जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। लोको पायलट के अनुसार, उसने दोनों किशोरों को ट्रैक पर देखा और बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन वे ट्रैक से हटने की बजाय मोबाइल पर व्यस्त रहे। जब तक इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई, तब तक इंजन दोनों को टक्कर मार चुका था।

एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और थाना क्वार्सी प्रभारी शिशुपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। घायल किशोरों को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिहान ने दम तोड़ दिया। वहीं, अली की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। रिहान अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता कबीर कारपेंटर का काम करते हैं। दूसरी ओर, अली भी अपने परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटा है और उसके पिता अशफाक मजदूरी करते हैं। परिजनों के मुताबिक, दोनों किशोर सुबह मदरसे जाने के बजाय घूमने के लिए घर से निकले थे।

सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ रहा प्रभाव
इस हादसे ने एक बार फिर मोबाइल और सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों को उजागर किया है। महज मनोरंजन और लोकप्रियता की चाह में अपनी जान जोखिम में डालने की प्रवृत्ति पर सवाल उठते हैं। इस घटना से रिहान का परिवार शोक में  है। 

Also Read