अलीगढ़ के थाना अकराबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त अभियान के दौरान तीन शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया ।
Short Highlights
चेकिंग के दौरान बदमाश भागने लगे
पिलखना के पास से किया गया गिरफ्तार
आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं
Aligarh news : अलीगढ़ के थाना अकराबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त अभियान के दौरान तीन शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया । मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से उसे घायल अवस्था में पकड़ा गया । पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, और गोकशी का सामान बरामद किया है। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर रोकथाम और गोकशी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत मिली।
चेकिंग के दौरान बदमाश भागने लगे
दिनांक 17/18 जनवरी 2025 की रात्रि , थाना अकराबाद पुलिस और सर्विलांस टीम उकावली बम्बे के पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी । इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दिनांक 4 जनवरी 2025 को गाय काटने की घटना में शामिल तीन अभियुक्त पिलखना की ओर से आ रहे हैं । इस घटना के तहत थाना बरला में पहले ही मामला पंजीकृत था । पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए अपनी स्थिति छुपाई और तीनों अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देख अपराधी बम्बे की पटरी की ओर भागने लगे। जब उन्हें रुकने के लिए कहा गया, तो एक अपराधी ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी । पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आदिल पुत्र मेंहदी हसन के पैर में गोली लगी।
पिलखना के पास से किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों ने आदिल पुत्र मेंहदी हसन, मुहीद पुत्र बुंदा खाँ, सुआलिन पुत्र मुन्ना कुरैशी को पकड़ा गया। इनके पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस, दो कुल्हाड़ी, दो छुरा, एक प्लास्टिक की रस्सी और गोकशी का अन्य सामान बरामद किया गया । अभियुक्तों को उकावली बम्बे के पुल के पास सड़क से लगभग 20 कदम दूर, पिलखना की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गोकशी के पेशेवर अपराधी हैं । उन्होंने 4 जनवरी 2025 को अपने परिवार और साथियों के साथ मिलकर एक गाय काटी थी, जिसका मांस बेचने की योजना थी। इससे जुड़े पांच अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी बरला गर्वित सिंह और थाना प्रभारी अकराबाद नरेंद्र कुमार ने किया। उनकी टीम में 13 पुलिसकर्मी और 3 सर्विलांस अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों पर पहले से ही गोकशी और अन्य मामलों के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।