अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, ज्वेलर्स के यहां की थी 80 लाख की लूट 

UPT | पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गये शातिर लुटेरे

Jan 17, 2025 22:02

अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान स्वॉट और सर्विलांस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Short Highlights
  • अकाउंटेंट से बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
  • पकड़े गये आरोपी ने राजस्थान में ज्वैलर्स से की थी 80 लाख रुपये की लूट   
  • लूट के बाद वॉकी-टॉकी का करते थे प्रयोग 
Aligarh news : अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान स्वॉट और सर्विलांस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की रकम, अवैध असलहे, वॉकी-टॉकी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। 

अकाउंटेंट से बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
10 जनवरी 2025 को ग्राम गुरसेना स्थित एंगल फैक्ट्री के अकाउंटेंट सुशील पाठक और उनके साथी से 4 लाख रुपये नकद छीन लिए गए थे। यह घटना तब हुई जब वे फैक्ट्री का पैसा बैंक में जमा करने जा रहे थे। घटना की रिपोर्ट फैक्ट्री की मालिक श्रीमती रति जिंदल ने 12 जनवरी को दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वॉट और सर्विलांस टीम को मामले के अनावरण का निर्देश दिया।



पकड़े गये आरोपी ने राजस्थान में ज्वैलर्स से की थी 80 लाख रुपये की लूट   
17 जनवरी 2025 की रात पुलिस टीम डबल नहर की पटरी पर संदिग्धों की तलाश में थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी सौरभ उर्फ शुभम खटीक घायल हो गया। उसे तुरंत इगलास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। पकड़े गए आरोपी में सौरभ उर्फ शुभम खटीक (निवासी भरतपुर, राजस्थान) और अमित झा (निवासी आगरा) शामिल हैं। सौरभ पर पहले से ही राजस्थान पुलिस द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। बदमाशों से लूटी गई रकम 1,25,500 रुपये, दो अवैध असलहे 4 जिंदा कारतूस, 2 वॉकी-टॉकी हैंडसेट, 2 मोबाइल फोन, हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल, बरामद हुआ है। सौरभ उर्फ शुभम खटीक पर  राजस्थान के जयपुर में ज्वेलर्स की दुकान से 80 लाख रुपये की लूट,  इगलास में एंगल फैक्ट्री से 4 लाख की लूट का मामला दर्ज है। 

लूट के बाद वॉकी-टॉकी का करते थे प्रयोग 
आरोपियों का गिरोह फैक्ट्री और ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाता था, जहां भारी रकम का लेन-देन होता है। बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यक्तियों की रेकी कर, उन्हें डराकर लूट को अंजाम देते थे। घटना के दौरान संचार के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस अधीक्षक ने स्वॉट और सर्विलांस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है। यह सफलता न केवल लूट के मामलों में आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने का संकेत भी है।

Also Read