डाक विभाग की बड़ी लापरवाही : आईटीआई रोड पर लावारिस हालत में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज, पुलिस ने शुरू की जांच

UPT | सड़क पर लावारिस हालत में मिले डाक पत्र

Jan 17, 2025 22:05

सूचना मिलते ही आईटीआई पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बंद बोरे को खोला गया, जिसमें बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज पाए गए।

Short Highlights
  • मौके पर पहुंची पुलिस
  • डाक विभाग के दस्तावेज लावारिस हालत में मिले 
  • पुलिस ने शुरु की जांच 
Aligarh news : अलीगढ़ के  थाना बन्ना देवी क्षेत्र के आईटीआई रोड पर डाक विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां लोगों के जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंकों के कागजात, एटीएम कार्ड, गाड़ियों की आरसी और इंश्योरेंस पेपर, एक बंद बोरे में लावारिस अवस्था में मिले हैं । इस घटना ने डाक विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला उजागर हुआ है ।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही आईटीआई पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बंद बोरे को खोला गया, जिसमें बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज पाए गए। इन दस्तावेजों का डाक विभाग के किसी कर्मी द्वारा समय पर वितरण न करना और उन्हें लावारिस छोड़ देना, विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।



डाक विभाग के दस्तावेज लावारिस हालत में मिले 
डाक विभाग के लावारिस दस्तावेज मिलने से उनकी गोपनीयता और सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। दस्तावेजों के गलत हाथों में जाने की आशंका भी जताई जा रही है, जिससे पहचान चोरी और धोखाधड़ी जैसे मामलों का जोखिम बढ़ सकता है।  स्थानीय नागरिक ज्ञानेन्द्र सिंह  ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डाक विभाग के जिम्मेदार कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

पुलिस ने शुरु की जांच 
पुलिस ने घटनास्थल से सभी दस्तावेज और बोरे को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दस्तावेज किस तरह लावारिस अवस्था में वहां पहुंचे और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। 

Also Read