Aligarh News : अलीगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता : 11 वर्षों से फरार बलात्कार का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार  

UPT | 11 सालों से फरार दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

Jan 16, 2025 18:53

अलीगढ़ पुलिस ने 11 वर्षों से फरार 25 हजार रुपये के इनामी बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहचान छिपाकर दिल्ली में रह रहा था।

Short Highlights
  • आरोपी पर है दुष्कर्म का आरोप 
  • मुख्य आरोपी 11 सालों से था फरार
  • दिल्ली में पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी
Aligarh news : अलीगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 11 वर्षों से फरार 25 हजार रुपये के इनामी बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई । आरोपी ने 2014 में अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र इलाके में एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर उसके साथ बलात्कार किया था । गिरफ्तारी के समय वह दिल्ली के नरेला इलाके में अपनी पहचान छुपाकर मजदूरी कर रहा था ।

आरोपी पर है दुष्कर्म का आरोप 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगवीर उर्फ गोली पुत्र रामस्वरुप है, जो अलीगढ़ जिले के ग्राम पीपली, थाना टप्पल का निवासी है। उसके खिलाफ वर्ष 2014 में टप्पल थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 210/2014 के तहत धारा 363, 366, 376डी, 506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि उसने वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया।


मुख्य आरोपी 11 सालों से था फरार  

इस मामले में दूसरा आरोपी उदयवीर उर्फ बौना को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन मुख्य आरोपी जगवीर 11 वर्षों तक पुलिस की पकड़ से दूर रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलीगढ़ पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

दिल्ली में पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी दिल्ली के नरेला इलाके में अपनी पहचान छुपाकर लेबर मिस्त्री का काम कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अलीगढ़ पुलिस की टप्पल थाना टीम ने बुद्ध बाजार वाली गली, नरेला, दिल्ली से उसे गिरफ्तार किया। इस सफलता पर खैर पुलिस क्षेत्राधिकारी  वरुण सिंह ने कहा कि अलीगढ़ पुलिस ने 11 वर्षों से फरार इनामी अपराधी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी को गिरफ्तार कर अब विधिक कार्रवाई की जा रही है। 



 

Also Read