अलीगढ़ में चीनीखोर बंदर : 30 दिन में खा गए 35 लाख की चीनी, जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा

UPT | अलीगढ़ में चीनीखोर बंदर

May 23, 2024 13:28

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के साथा चीनी मिल से 35 लाख की चीनी गायब हो गई। यह काम किसी इंसान का नहीं बल्कि बंदरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है...

Short Highlights
  • अलीगढ़ के साथा चीनी मिल से बंदरों ने की चीनी चट
  • 35 लाख की 11,00 कुंतल से ज्यादा चीनी गायब
  • प्रबंधक, लेखाधिकारी सहित छह को दोषी पाया
Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के साथा चीनी मिल से 35 लाख की चीनी गायब हो गई। यह काम किसी इंसान का नहीं बल्कि बंदरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बंदरों पर आरोप है कि वह 30 दिन के भीतर 35 लाख की 11,00 कुंतल से ज्यादा चीनी चट कर गए। इसका खुलासा द किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट से हुआ। इस मामले में प्रबंधक, लेखाधिकारी सहित छह को दोषी पाया गया है। वहीं मामले की रिपोर्ट  गन्ना आयुक्त को भेजी गई है। चीनी घोटाले का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

1137 कुंतल चीनी गायब
पिछले दिनों जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा ने द किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड का ऑडिट किया था। जिसके अन्तर्गत साथा चीनी मिल के 31 मार्च 2024 तक अंतिम स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक चीनी के स्टॉक का मिलान होता पाया गया। इसके बाद फरवरी- 2024 में चीनी का स्टॉक 1538.37 कुंतल था। जो कि अगले माह यानि मार्च में घटकर 401.37 कुंतल रह गया। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 1137 कुंतल सफेद चीनी बंदरों और बारिश के द्वारा खराब होना दर्शाया गया। इतना ही नहीं मार्च का बचा स्टॉक भौतिक सत्यापन के लिए मिला ही नहीं।

35 लाख से ज्यादा का नुकसान
सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा के सहायक लेखा परिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने रिपोर्ट में टोटल 1137 कुतंल चीनी वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य 3100 की दर से 35 लाख 24 हजार 700 रुपये की हानि संस्था को हुई है। इसके लिए प्रधान प्रबंधक राहुल यादव, मुख्य लेखाधिकारी ओमप्रकाश ओमप्रकाश, प्रबंधक रसायनविनोद एमके शर्मा, लेखाकार महीपाल सिंह, प्रभारी सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह, गोदाम कीपर गुलाब सिंह को जिम्मेदार माना है। साथ ही गन्ना आयुक्त, उप निदेशक चीनी मिल संघ लखनऊ को भी रिपोर्ट भेजी गई है।

Also Read