Aligarh News : क्षत्रिय महासभा ने मकर संक्रांति पर गरीबों को खिचड़ी खिलाकर वितरित किए गर्म कपड़े और रजाई

UPT | मकर संक्रांति पर गरीबों को खिचड़ी खिलाकर वितरित किए गर्म कपड़े

Jan 14, 2025 19:02

अलीगढ़ में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

Short Highlights
  • मकरसंक्रांति पर दान का महत्व
  • समाज के कमजोर वर्ग को ठंड से बचाने का प्रयास 
  • खिचड़ी खिलाकर वस्त्र वितरित किया  
  • दान पुण्य हमारे धर्म का अभिन्न हिस्सा
Aligarh news : अलीगढ़ में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। संगठन ने आगरा रोड स्थित राजा भट्टे पर कार्यरत अप्रवासी मजदूरों के 100 परिवारों को खिचड़ी खिलाई और उन्हें गर्म कपड़े, रजाई और बच्चों को बिस्कुट वितरित किए ।

मकरसंक्रांति पर दान का महत्व

प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मकरसंक्रांति पर दान का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य देव और उनके पुत्र शनि देव का मिलन होता है, जिससे यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है । उन्होंने कहा  कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने का यह प्रयास संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।

समाज के कमजोर वर्ग को ठंड से बचाने का प्रयास 

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने कहा कि पहले संगठन शहर के गरीबों को कंबल वितरित करता था, लेकिन इस वर्ष उन्होंने अप्रवासी मजदूरों के परिवारों को प्राथमिकता दी । उन्होंने बताया कि यह कदम समाज के कमजोर वर्ग को ठंड से बचाने का एक छोटा सा प्रयास है।

खिचड़ी खिलाकर वस्त्र वितरित किया  

जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन ने दो भट्टों पर काम करने वाले सभी परिवारों को एकत्र किया और उन्हें खिचड़ी, रेवड़ी और बच्चों को बिस्कुट वितरित किए । साथ ही महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़े, शाल, मोजे और स्वेटर भी दिए गए ।

दान पुण्य हमारे धर्म का अभिन्न हिस्सा

जिलाध्यक्ष (वीरांगना) मीरा जादौन ने सनातन धर्म में दान के महत्व को रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि  दान पुण्य हमारे धर्म का अभिन्न हिस्सा है। इसी भावना के तहत महिलाओं और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े और शाल वितरित किए गए । कार्यक्रम के माध्यम से संगठन ने समाज के प्रति अपनी सेवा भावना और समर्पण को दर्शाया। यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरणा देता है, बल्कि समाज को एकजुट होकर दान और सेवा के कार्यों में भागीदारी निभाने का संदेश भी देता है।


यह लोग रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में जिला प्रभारी जितेंद्र राघव, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक सिंह डोंजी, कौशल सिंह, मनोज कुमार सिंह, कविता राघव, प्रीति सिंह, प्रियंका सिंह, पवित्र सिंह, मेघा सिंह, सोनू ठाकुर, प्रेमलता सिंह, वीरपाल सिंह, राहुल कुमार सिंह, रंजय राघव, आकाश सिंह राणा, चेतन राज सिंह, राहुल सिंह, कपिल सिंह, अमित सारस्वत, नीरज, अंकुर, मनीष, हनी, रविता, एकता सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
 

Also Read