अलीगढ़ में माता-पिता के सामने ही खेल - खेल में मासूल बच्ची पर खौलता दूध गिर गया, जिससे वह गंभीर झुलस गई।
Short Highlights
खेल - खेल में दूध के पतीले को खींचने से हुआ हादसा
गंभीर हालत में बच्ची को लेकर पहुंचे अस्पताल
Aligarh news : अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र के ताजपुर रसूलपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है । खेलते-खेलते 11 महीने की मासूम बच्ची मुस्कान पर खौलता दूध गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। गंभीर अवस्था में परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत गंभीर है।
खेल - खेल में दूध के पतीले को खींचने से हुआ हादसा
पिता धीरेन्द्र ने बताया कि वह काम से घर लौटने के बाद भोजन की तैयारी में था। इस दौरान उसकी पत्नी ने दूध गर्म कर एक पतीले में पास ही रख दिया था। मासूम मुस्कान खेलते-खेलते पतीले के पास पहुंच गई। खेल-खेल में बच्ची ने पतीले को खींच दिया, जिससे खौलता हुआ दूध उसके ऊपर गिर गया।
गंभीर हालत में बच्ची को लेकर पहुंचे अस्पताल
दूध गिरने से मुस्कान का हाथ, चेहरा और कंधा बुरी तरह झुलस गए। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर घर के सदस्य दौड़े और उसे संभालने की कोशिश की। आनन-फानन में बच्ची को जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, झुलसने की वजह से मुस्कान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका चेहरा, हाथ, और कंधा बुरी तरह जल गया है। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को विशेष देखभाल और लंबे इलाज की आवश्यकता होगी। इस घटना के बाद परिवार सदमें में है ।