Aligarh News : दिव्यांग बच्चों ने प्रेरणादायक नाटक 'कमाल काकून' का मंचन कर दिखाई प्रतिभा 

UPT | दिव्यांग बच्चों ने नाटक के जरिए दिया संदेश

Jan 12, 2025 19:39

दिव्यांग बच्चों द्वारा  प्रेरणादायक नाट्य मंचन "कमाल काकून" का आयोजन किया गया, जिसमें 51 दिव्यांग बच्चों ने नाटक का मंचन किया।

Short Highlights
  • 51 दिव्यांग बच्चों ने किया आत्मविश्वास का प्रदर्शन
  • दर्शकों ने दी बच्चों को खड़े होकर सराहना
  • समाज को संवेदनशील बनाने का प्रयास
Aligarh news : जीटी रोड स्थित डीएस कॉलेज के सभागार में रविवार को दिव्यांग बच्चों द्वारा  प्रेरणादायक नाट्य मंचन "कमाल काकून" का आयोजन हुआ। इस आयोजन में 51 दिव्यांग बच्चों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन आर.के. फाउंडेशन, न्यायमूर्ति ए.एन. मित्तल (सेवानिवृत्त), धर्म समाज सोसाइटी, विजडम पब्लिक स्कूल और मार्निंग वॉकिंग क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

51 दिव्यांग बच्चों ने किया आत्मविश्वास का प्रदर्शन

इस मंचन की खासियत यह थी कि इसमें नेत्रहीन, बधिर, डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म और अन्य शारीरिक चुनौतियों से जूझ रहे 51 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों ने न केवल अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी भावनाओं, आत्मविश्वास और सामर्थ्य का परिचय भी दिया ।  नेत्रहीन बच्चों ने अपनी भावनाओं को शब्दों और हाव-भाव से व्यक्त किया, जबकि ऑटिज्म और डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों ने अपनी सीमाओं को पार कर अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अनूठे मंचन ने न केवल दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि यह संदेश दिया कि दिव्यांगता किसी की प्रतिभा और आत्मविश्वास को रोक नहीं सकती। 

दर्शकों ने दी बच्चों को खड़े होकर सराहना

कार्यक्रम के दौरान सभागार खचाखच भरा हुआ था और कई दर्शक  खड़े होकर नाटक का आनंद ले रहे थे । हर दृश्य पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने इन बच्चों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान की भावना से भर दिया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, और समाजसेवी मौजूद थे। मुख्य अतिथियों में न्यायमूर्ति ए.एन. मित्तल (सेवानिवृत्त), डॉ. सी.पी. गुप्ता, रामकुमार बंसल, डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय, राजीव अग्रवाल, मेयर प्रशांत सिंघल, शहर विधायक मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, प्रोफेसर बृजेश कुमार, जस्टिस इफाकत अली खान (सेवानिवृत्त), और कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व शामिल थे।

समाज को संवेदनशील बनाने का प्रयास

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कमाल काकून जैसे मंचन का उद्देश्य समाज में दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं और उनकी कठिनाइयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस मंच ने यह संदेश दिया कि दिव्यांगता किसी भी रूप में बाधा नहीं बन सकती। समाज को इन बच्चों की प्रतिभा और क्षमताओं को पहचानने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।  कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि हमें दिव्यांग बच्चों को समान अवसर और प्रोत्साहन प्रदान करना चाहिए। यह नाटक उन बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
 

Also Read