निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत : परिजनों ने लगाया लापरवाही और गलत इलाज का आरोप, जानें क्या है मामला

UPT | अस्पताल का फोटो

Jan 15, 2025 18:21

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। जुड़वा बच्चों की डिलीवरी से पहले 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों को समझाकर शांत किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत
मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव साकरपुर निवासी गर्भवती महिला शशि, पत्नी अमित को मंगलवार शाम को हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रूहेरी के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में महिला के जुड़वा बच्चे होने की पुष्टि हुई थी। लेकिन बुधवार को डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।



परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के कारण महिला की मौत हुई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस गर्भवती महिला की मौत की गहन जांच कर रही है, और मृतका के परिजनों से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read