हादसा : निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरकर 4 वर्षीय मासूम की मौत, मचा कोहराम

UPT | बच्ची का अंतिम संस्कार करते परिजन।

Jan 12, 2025 19:38

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की सीवर टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई। यह हादसा एक निर्माणाधीन मकान में हुआ जहां बच्ची...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की सीवर टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई। यह हादसा एक निर्माणाधीन मकान में हुआ जहां बच्ची खेलते-खेलते खुले पड़े सीवर टैंक में गिर गई। सीवर टैंक में भरे पानी में डूबने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खेलते समय मासूम गिरी सीवर टैंक में
घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात की है। मृतक बच्ची की पहचान अंशिका उर्फ लाड़ली के रूप में हुई है जो गांव के निवासी राहुल की इकलौती संतान थी। राहुल बेलदारी का काम करता है और घटना के समय वह अपने घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में व्यस्त था।



घर में छाया मातम
जब अंशिका खेलते-खेलते उस निर्माणाधीन मकान में बने खुले सीवर टैंक में गिर गई तो पास खड़े लोगों ने तुरंत उसे टैंक से बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार ने बच्ची का शव घर ले जाकर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया। इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छा गया है।

Also Read