अलीगढ़ से डराने वाली खबर : पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, वीडियो वायरल... 

UPT | मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला

Apr 16, 2024 18:41

अलीगढ़ में राह चलती बच्ची पर खौफनाक आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोंच कर जख्मी...

Short Highlights
  • टॉफी लेने दुकान पर जाते समय कुत्तों के झुंड ने बोला हमला।
  • नगर आयुक्त ने घटना स्थल पर भेजे अधिकारी।
Aligarh News : अलीगढ़ में राह चलती बच्ची पर खौफनाक आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोंच कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों से बच्ची की जान बचाई। घायल अवस्था में बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। यह घटना थाना सिविल लाइन के दोदपुर इलाके की है।  टॉफी लेने दुकान पर जा रही थी बच्ची 
पांच साल की बच्ची घर से दुकान पर टॉफी लेने निकली थी। इस दौरान 7 से 8 कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची को दौड़ा लिया। बच्ची के गिरने पर कुत्ते उसे नोंचने लगे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल बच्ची को बचाते हुए कुत्तों को दूर भगाया। घायल बच्ची के परिजनों को सूचना दी गई। घायल बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया है।

नगर आयुक्त ने घटना स्थल पर भेजे अधिकारी 
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने मासूम बच्ची के घर पहुंचकर हाल-चाल जाना। इस घटना को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने तत्काल संज्ञान में लिया और मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा को भेजा। राजेश वर्मा ने बच्ची का हाल जाना और तत्काल कार्रवाई की। टीम ने दोदपुर इलाके से आठ स्वान को ट्रीटमेंट के लिए पकड़ा है।

Also Read