Hathras News : हाथरस में बच्चों ने जेट्रोफा फल के बीज खाकर बिगाड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

UPT | अस्पताल में भर्ती बच्चे।

Nov 07, 2024 23:38

हाथरस जिले में खेल खेल में बच्चों ने पेड़ से तोड़कर जहरीला(जेट्रोफा )फल के बीज खा लिए,जिसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई।

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर मेवली में खेलते-खेलते कुछ बच्चों ने जेट्रोफा फल के बीज खा लिए, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस हादसे के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई, और आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया और उनकी हालत में सुधार होने की उम्मीद जताई है।

जेट्रोफा फल के बीज का सेवन करने से तबीयत हुई खराब
घटना के अनुसार, आज कुछ बच्चे गांव के पास जंगल में खेलते-खेलते अज्ञानतावश जेट्रोफा के फल का बीज खा गए। जेट्रोफा फल के बीज का सेवन जहरीला होता है, और इसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। कुछ बच्चे वहीं पर बेहोश हो गए, जबकि कुछ को उल्टियां होने लगीं। इस पर बच्चों के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले आए।  



6 बच्चों को उल्टियां और बेहोशी के बाद अस्पताल में भर्ती
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और बताया कि 14 वर्षीय तालिब, 10 वर्षीय आसिफ, 8 वर्षीय अफरान, 7 वर्षीय हीरो, 14 वर्षीय तोहिद, और 7 वर्षीय रिजवान का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि इन बच्चों की हालत अब स्थिर है और उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार आएगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर इस घटना के बारे में विवरण लिया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बच्चों की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।  

Also Read