बुखार से पीड़ित बच्चे की अस्पताल में मौत : परिजनों का आरोप- समय से नहीं मिला इलाज, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही...

UPT | बच्चे की मौत के बाद विलाप करते परिजन।

Oct 18, 2024 23:24

यूपी में हाथरस के जिला अस्पताल में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई...

Hathras News : यूपी में हाथरस के जिला अस्पताल में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। वे बताते हैं कि बुखार से पीड़ित बच्चे को सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। इसके बाद बच्चे को रेफर करने में भी देरी की गई।

यह है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला कस्बा हसायन के मोहल्ला अहीरान का है, जहां मोरमुकुट का दो वर्षीय पुत्र नारायण सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। शुक्रवार शाम उसकी हालत अचानक बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद परिवार के लोग उसे हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। परिवार ने फिर बच्चे को चिकित्सक के घर पर ले जाने का निर्णय लिया, जिससे काफी समय बर्बाद हुआ।



स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप
सीएचसी के डॉक्टर ने बच्चे को हाथरस जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन सरकारी एंबुलेंस के चालक ने अस्पताल पहुंचाने में भी काफी देर कर दी। नतीजतन, बच्चे की जिला अस्पताल लाते ही मौत हो गई। परिवार ने इस लापरवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया है।

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को जब मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बेटे के शव को वापस अपने साथ लेकर चले गए।

Also Read