कासगंज में बड़ा हादसा : मार्गशीर्ष मेले में झूला टूटा, मासूम समेत पांच लोग घायल, ठेकेदार की लापरवाही पर उठे सवाल

UPT | एल्युमिनियम की प्लेट फिसलने से गिरा झूला

Dec 17, 2024 12:06

कासगंज जिले के सोरों कस्बे में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें मेला क्षेत्र में झूला झूलते समय प्लेट फिसलने से दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक महिला और एक बच्चा गंभीर हालत में हैं।

Kasganj News : कासगंज जिले की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र के मेला मार्ग शीर्ष पर उस समय हादसा हो गया, जब झूले से उतरते समय प्लेट फिसलने से दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक बच्चे और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एल्युमिनियम की प्लेट फिसलने से गिरा झूला
घटना सोमवार देर रात की है, जहां कासगंज जिले के तीर्थ नगरी सोरोंजी में चल रहे मार्गशीर्ष मेले में सोरोंजी निवासी भरत, उनकी पत्नी मांडवी ( 25 वर्ष), साली अंजली  (34 वर्ष), भतीजा अनंत और गोद में बच्चा जूता झूले पर झूल रहे थे और झूले से उतरते समय एल्युमिनियम की प्लेट फिसलने से सभी झूले के नीचे दब गए। झूला गिरते ही भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला मांडवी और अनंत की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ठेकेदार की लापरवाही से खतरे में पड़ी जान
यह हादसा मेला क्षेत्र में ठेकेदार की लापरवाही की ओर इशारा करता है। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। सवाल यह भी है कि क्या प्रशासन इस घटना पर सख्त कार्रवाई करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करेगा? 

Also Read