उपचुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल : बोले- हाथी निशान पर दबाना बटन, कटेहरी से मिला है टिकट

UPT | धर्मराज निषाद

Oct 25, 2024 16:49

बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाजपा की जगह बसपा को वोट देने की बात कह रहे ...

Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा। वे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी हरिओम पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, कपिल देव वर्मा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिंटू सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाजपा की जगह बसपा को वोट देने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव : सीट नहीं मिलने पर संजय निषाद बने सत्ताईस के खेवनहार, बोले- परिस्थितियों के हिसाब से करना पड़ता है काम

बसपा को वोट देने की बात कह गए भाजपा नेता
बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद वह कटेहरी के गोपालपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनकी जुबान लड़खड़ा गई और उन्होंने गलती से अपनी पुरानी पार्टी बसपा का नाम लेते हुए कहा, 13 को हाथी की बटन दबाना, नहीं-नहीं... कमल का दबाना है। इसके बाद उन्होंने अपनी गलती को तुरंत सुधार लिया।



देर से पहुंचे जलशक्ति मंत्री
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस बार सभी 9 सीटों पर भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी। वहीं जलशक्ति मंत्री धर्मराज निषाद के नामांकन में शामिल होने आ रहे थे लेकिन अपने रास्ते से भटक गए। उनके साथ भाजपा के स्थानीय नेता भी थे। इस कारण उन्हें पहुंचने में देर हो गई।

बसपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं धर्मराज निषाद
धर्मराज निषाद, जो पूर्व में बसपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया, लेकिन वे उस चुनाव में सफल नहीं हो पाए। इसके पहले, धर्मराज निषाद 1996, 2002, और 2007 में इस सीट से बसपा के उम्मीदवार के रूप में विधायक चुने जा चुके हैं। बसपा ने उन्हें 2012 में जौनपुर के शाहगंज से भी प्रत्याशी बनाया, लेकिन उस चुनाव में वे हार गए।

Also Read