बकरियों को चराने निकले बच्चों समेत 12 लोगों ने जहरीले फल का बीज खा लिया था। सभी को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हुई तो घर वाले घबरा गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया
Dec 30, 2024 23:50
बकरियों को चराने निकले बच्चों समेत 12 लोगों ने जहरीले फल का बीज खा लिया था। सभी को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हुई तो घर वाले घबरा गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया
Ayodhya News : अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के उमापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार शाम बकरी चराने गए 12 लोग जहरीले बीज खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। इनमें बच्चे, महिलाएं और युवतियां शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मीरमऊ घाट के पास जंगल में कल्याणी नदी के किनारे सभी ने जंगली फल के बीज खा लिए थे, जिसके कारण उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई।
जहरीले बीज खाने से बिगड़ी हालत
गांव के निवासी राम चंदर ने बताया कि सभी ने जंगली फल ‘फ़ुहर’ के बीज खाए थे। शाम को बीमार पड़ने पर उन्हें तत्काल सुनबा के सीएचसी ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर रात 12 बजे सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुनबा सीएचसी के अधीक्षक सतीश चंद्र ने पुष्टि की कि सभी मरीज उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे।
पीड़ितों में बच्चे, महिलाएं और युवतियां शामिल
घटना में कुसुम (22), सुशीला (35), जामवती (9), संध्या (8), विमला (11), राधा (13), रवि कुमार (5), राजलली (17), अंकित (7), शांति देवी (4), राजीव (7), और कार्तिक (6) शामिल हैं। सभी का प्राथमिक उपचार सुनबा सीएचसी में किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने दी जानकारी
जिला चिकित्सालय के डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। स्थानीय चर्चा के अनुसार, ज्यॉट्रोफा नामक फल के बीज खाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई। इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जंगल में पाए जाने वाले अज्ञात फलों और बीजों से सावधान रहने की अपील की है।