अयोध्या धाम बना हाईटेक रेलवे स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं और आध्यात्मिक वास्तुकला का संगम

UPT | symbolic

Dec 30, 2024 18:14

रामनगरी के लिए 2024 कल्पवृक्ष सरीखा सिद्ध हुआ है। सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पुनर्जागरण वाले इस वर्ष में जल, थल, नभ यानी हर क्षेत्र में उपलब्धियां हिस्से आई हैं।

Ayodhya News : रामनगरी के लिए 2024 कल्पवृक्ष सरीखा सिद्ध हुआ है। सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पुनर्जागरण वाले इस वर्ष में जल, थल, नभ यानी हर क्षेत्र में उपलब्धियां हिस्से आई हैं। अयोध्या भारत के हर कोने से जुड़ा। जिसमें एयरपोर्ट के अलावा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला अयोध्या धाम जंक्शन साथ ही 160 किमी प्रतिघंटे की वेग से चलने वाली अमृत भारत, आस्था स्पेशल, वन्दे भारत जैसी ट्रेनें मुख्य हैं। अयोध्या धाम से 25 ट्रेनें होकर गुजरती हैं।

अयोध्‍या धाम जंक्शन यानी हाईटेक रेलवे स्टेशन
जिस विशाल हाई टेक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया था उसके दूसरे फेज का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था राइट्स कंपनी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट के जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही है। यहां एक साथ करीब 15 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। नए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की इमारत में मंदिर वास्तुकला का उपयोग किया गया है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तीन मंजिला आधुनिक इमारत में कई सुविधाएं हैं जैसे फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल (भूतल और पहली मंजिल दोनों पर), क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें आदि। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालय और एक पर्यटक सूचना केंद्र है। स्टेशन पर एक टैक्सी बे और एक विस्तारित पोर्च भी है।

अलग एंट्री और एग्जिट पॉइंट
अयोध्या धाम स्टेशन में यात्रियों के लिए अलग-अलग आगमन और प्रस्थान क्षेत्र होंगे। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए लंबा  शेडेड प्लेटफॉर्म बनाया गया है। यात्रियों को खराब मौसम से बचाने के लिए  नया पोर्च बनाया जा रहा है। प्लैटफॉर्म नंबर एक से 4 तक कॉनकोर्स बन जाने से यात्रियों को प्रतीक्षालय भवन से प्‍लैटफॉर्म तक जाने की सुविधा मिल जाएगी। यहां से उन्हें वेटिंग रूम, टॉइलेट और शॉपिंग की भी सुविधा मिलेगी।



यात्रियों के लिए यह सुविधाएं
12 एकड़ में किया गया है निर्माण।15 हजार यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था।महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री। सभी कमरों में एसी और अटैच टॉइलेट। यात्रियों के खाने-पीने के लिए फूड प्लाजा। 4 लिफ्ट, 8 एक्‍सीलेटर और दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था।

Also Read