सुल्तानपुर के डॉक्टर का गजब कारनामा : बाएं की जगह दाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

UPT | Symbolic Photo

Dec 27, 2024 14:22

कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव निवासी भुईला देवी को बाएं पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई हो रही थी। एक्सरे कराने पर पता चला कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है।

Sultanpur News : सुल्तानपुर जिले में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक वृद्ध महिला के बाएं पैर के टूटे हुए हिस्से का ऑपरेशन करने के बजाय उसके दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद जब महिला को ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाया गया, तो परिजनों के होश उड़ गए, क्योंकि उन्हें बाएं पैर के बजाय दाएं पैर में सर्जरी की गई थी। इसके बाद डॉक्टर ने फिर से महिला को ऑपरेशन थियेटर में भेजकर सही पैर का ऑपरेशन किया। ये लापरवाही का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और अस्पताल प्रशासन अपनी सफाई देने में जुटा है।

क्या है पूरा मामला
कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव निवासी भुईला देवी को बाएं पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई हो रही थी। एक्सरे कराने पर पता चला कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी और भुईला देवी को सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को डॉक्टर ने भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर भेजा। ऑपरेशन के बाद जब महिला को बाहर लाया गया, तो उनके परिजनों ने देखा कि ऑपरेशन दाएं पैर का किया गया था, जबकि चोट बाएं पैर में थी। इस देख परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सफाई मांगी।



अस्पताल प्रशासन की सफाई
डॉक्टर की इस लापरवाही के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी.के. पांडेय मौके से गायब हो गए और अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले में अपनी सफाई देने में जुटा है। अस्पताल संचालक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव का कहना है कि महिला के बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी और उसका ऑपरेशन किया गया था, जबकि दाहिने पैर में सूजन और खून जमा हुआ था जिसे निकाला गया। उन्होंने कहा कि यह गलत ऑपरेशन करने की बात पूरी तरह से फर्जी है।

जांच की मांग
परिजन और स्थानीय लोग डॉक्टर की लापरवाही की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इस मामले को लेकर इलाके में गुस्सा फैल गया है और लोगों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय अधिकारियों से भी इस मामले की जांच की मांग की जा रही है।

Also Read