हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में गुरुवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में जिस युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसी तरह कुछ ही घण्टे बाद पुलिस ने मामले का चौकाने वाला खुलासा कर दिया है।
Dec 26, 2024 22:17
हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में गुरुवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में जिस युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसी तरह कुछ ही घण्टे बाद पुलिस ने मामले का चौकाने वाला खुलासा कर दिया है।
Ayodhya News : जनपद के इनायत नगर थाने की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में गुरुवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में जिस युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसी तरह कुछ ही घण्टे बाद पुलिस ने मामले का चौकाने वाला खुलासा कर दिया है।जिस घर में वारदात के बाद शव को बोरे में भर कर हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के पाराताजपुर में फेंका था उस घर से दम्पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्रेमी के दोस्त के घर पाराताजपुर पुर में प्रेमी संग आई थी युवती
गुरुवार देर शाम मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि युवती इनायतनगर थाना क्षेत्र के ही गांव पटखौली की रहने वाली थी। जबकि प्रेमी विकास पाल सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय का रहने वाला है। जो अपने दोस्त जय सिंह चौरसिया के घर पाराताजपुर आया वहीं पटखौली की रहने वाली प्रेमिका भी पहुंची थी। बीती रात बंद कमरे में किसी बात को लेकर प्रेमी प्रेमिका में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर प्रेमिका ने प्रेमी विकास पर बांके से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ प्रेमी चीखते हुए गिर गया तो प्रेमिका ने खुद रस्सी से फांसी लगा ली। उधर घायल प्रेमी को आनन फानन में दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना से घबराकर जय सिंह चौरसिया ने युवती की लाश बोरे में भरकर फेंका
एसएसपी राजकरण नैय्यर का कहना है कि कमरे में युवती की लाश देख कर परिवार के लोग घबरा गए। जिससे लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोना पत्तल के प्लास्टिक बोरे में भर कर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास फेंक दिया।
पोस्टमार्टम कराकर, रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस करेगी आगे कार्रवाई
बक़ौल एसएसपी युवती की हत्या या आत्महत्या पर कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखने के बाद होगी। प्रथम दृष्टि में युवती ने आत्महत्या की है। प्रेमी का गंभीर रूप से लखनऊ में इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टरों के सम्पर्क में पुलिस है। चूंकि प्रेमी युवक आईसीयू में है इसलिए बयान लेना सम्भव नहीं है। जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगा वैसे ही पुलिस पूछताछ कर सच्चाई जानेगी।पुलिस ने प्रेमी के दोस्त जय सिंह चौरसिया व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही सुल्तानपुर के बल्दीराय निवासी प्रेमी विकास पाल के घर वालों को भी सूचना दी है। युवती के परिजनों को जानकारी दी गई है। युवती के परिजन किसी प्रकार की तहरीर नहीं दिए हैं। पुलिस नजर रख रही है।