बाराबंकी में बैंक में सेंधमारी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार : पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान

UPT | पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर

Dec 19, 2024 18:25

बाराबंकी जिले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । जिन्होंने एक बैंक में चोरी की थी। चोरों ने नगदी तक नहीं पहुंच ...

Barabanki News : बाराबंकी जिले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । जिन्होंने एक बैंक में चोरी की थी। चोरों ने नगदी तक नहीं पहुंच पाने पर बैंक से नोट गिनने की मशीन और अन्य सामान चुराए थे। यह घटना कोठी थाना क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कैसरगंज की है।

आठ  सितंबर को बैंक में की थी चोरी
बैंक के मैनेजर आशीष संचार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 8 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने बैंक में सेंध लगाई और वहां से नोट गिनने की मशीन समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इस सूचना के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और स्वाट टीम की मदद से डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर जांच शुरू की।



पुलिस ने यह सामाना किया बरामद
पुलिस ने तफ्तीश के दौरान दो शातिर चोरों, रोहित पुत्र जगन्नाथ और दीपक पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार किया, जो ग्राम संसारा, हैदरगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के सामान जैसे नोट गिनने की मशीन, 20 वर्क आर्यावर्त बैंक जमा पर्ची रसीद, दो जोड़ी पायल, सेंध काटने वाला हथियार, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।

पेशेवर थे बैंक में चाेरी करने वाले चोर
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार इन चोरों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और अन्य थानों में भी उनके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं। अभियुक्त दीपक का भाई राहुल पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि रोहित का भाई नितिन जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी पहले घटनास्थल की रेकी करते थे और फिर मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Also Read