Barabanki News :  लखनऊ के जीपीओ पार्क में एक व्यक्ति ने किया आत्मदाह क प्रयास, जानें क्या है पूरा मामला

UPT | अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा।

Dec 19, 2024 20:21

राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क में आज बाराबंकी के गैंगस्टर थाना क्षेत्र के बुंदेला के रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद....

Barabanki News : राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क में आज बाराबंकी के गैंगस्टर थाना क्षेत्र के बुंदेला के रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। 



जमीन को लेकर विवाद
लखनऊ में आत्मदाह के प्रयास की घटना के बाद बाराबंकी पुलिस का बयान सामने आया है। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घुंघटेर थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में दो पक्षों में सुधीर पुत्र बजरंग बबलू राजेश मुन्ना छोटकन पुत्रगढ़ बाबू एवं द्वितीय पक्ष रऊफ के बीच सहन की जमीन को लेकर विवाद है। विवादित भूमि आबादी क्षेत्र में आती है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल

स्टांप पेपर पर कोई ऐसी जमीन बिक्री नहीं
जिसमें रऊफ का कहना है कि दूसरे पक्ष की सुधीर की मां ने 6 अप्रैल 2011 को स्टांप पेपर पर लिखकर उन्हें दे दिया था। जबकि सुधीर पक्ष का कहना है कि मेरे मां के द्वारा स्टांप पेपर पर कोई ऐसी जमीन बिक्री नहीं की गई और उनकी मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। पुलिस इस मामले में पहले भी राजेश टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर चुकी है। मामला दीवानी से संबंधित होने के कारण न्यायालय में विचाराधीन है। और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। और किसी पक्ष द्वारा मौके पर निर्माण नहीं हो रहा है। 

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

आत्मदाह करने का प्रयास
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में रऊफ द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया गया जो सिर्फ अपने पक्ष में दबाव बनाने को लेकर के था। पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Also Read