Barabanki News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, मिशन शक्ति के तहत भव्य आयोजन, जानें क्या है खास...

UPT | कन्या पूजन करते राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा।

Oct 11, 2024 14:59

आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस अवसर पर बाराबंकी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जीआईसी...

Barabanki News : आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस अवसर पर बाराबंकी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जीआईसी ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें कन्या पूजन, 11 बालिकाओं का अन्न प्रासन, 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 21 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सम्मानित किया गया। 

51 कन्याओं का पूजन
कन्या पूजन में 51 कन्याओं को बुलाया गया था, जिनकी आज महानवमी के दिन पूजा कर भोज खिलाया गया। इसके अलावा नवरात्रि के दौरान जन्म लेने वाली 25 बालिका एवं शिशुओं के साथ उनकी माता को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत कई कार्यक्रम जीआईसी के ऑडिटोरियम में हुए।
 
महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है 
प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना और निर्देश पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ था। यह पांचवां कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत सरकार की सोच महिलाओं को सम्मान सुरक्षा प्रदान करना तथा स्वावलंबी बनाना है। सरकार लगातार काम कर रही है और इसका असर भी समाज में देखने को मिल रहा है। इसी के अंतर्गत आज कन्या पूजन, कन्या भोज, गोद भराई, अन्न प्रासन समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे कि महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की अनुभूति हो सके। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लगातार प्रयास कर रही है।
 
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसपी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Read