Ayodhya News : जय श्रीराम के जयघोष के बीच 84 कोसी परिक्रमा करने मखौड़ा धाम रवाना हुए श्रद्धालु

UPT | अयोध्या से श्रद्धालुओं को रवाना किया गया।

Apr 23, 2024 22:59

अयोध्या धाम के कारसेवकपुरम से परिक्रमार्थी मखभूमि (मखौड़ा धाम) के लिए प्रस्थान किए जो 21 दिन में बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा जनपद की विभिन्न तपस्थलियों से होते हुए 14 मई को संपन्न होगी।

Short Highlights
  • बुधवार सुबह 6 बजे शुरू होगी परिक्रमा, विभिन्न पड़ावों से होकर 21 दिन में होगी पूरी
  • बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा जनपद की तपस्थलियों से होते हुए 14 मई को होगी संपन्न
Ayodhya News : मखभूमि (मखौड़ा धाम) जनपद बस्ती से बुधवार सुबह शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या धाम से परिक्रमार्थी जय श्रीराम के जयघोष के बीच मंगलवार को रवाना हो गए। हनुमान मंडल की अवध धाम चौरासी कोसी परिक्रमा बुधवार सुबह छह बजे से शुरू होगी।

हवन के बाद शुरू होगी परिक्रमा
अयोध्या धाम के कारसेवकपुरम से परिक्रमार्थी मखभूमि (मखौड़ा धाम) के लिए प्रस्थान किए जो 21 दिन में बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा जनपद की विभिन्न तपस्थलियों से होते हुए 14 मई को संपन्न होगी। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक और प्रारंभ से ही मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने ओम ध्वज दिखाकर मखौड़ा के लिए परिक्रमार्थियों को रवाना किया। 84 कोसी परिक्रमा से पहले बुधवार को हवन-पूजन अनुष्ठान होगा। इसके बाद मखौड़ा से परिक्रमा प्रारंभ होगी। इस अवसर पर विहिप संरक्षक पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि अयोध्या धाम का कण-कण पूज्य है। चौरासी कोस की परिक्रमा हमारी आस्था श्रद्धा और भक्ति को समाहित कर समाज को एक सूत्र में बांधने का माध्यम है। चौरासी कोस की परिक्रमा से भक्तों का जीवन धन्य हो जाता है। लाखों वर्ष की प्राचीन परंपराओं को जीवंत करने वाले भक्तों की समर्पण और  भक्ति को सदा नमन है। इतनी लंबी दूरी और भीषण गर्मी में भी आस्था का निर्वाह यह प्रभु राम लला के आशीर्वाद से ही संभव है।

जब-जब प्रतिबंध लगा, आस्था और मजबूती के साथ आगे बढ़ी
विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी और प्रांत प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि परिक्रमा में दिख रहा उत्साह और भक्ति हमें पूर्वजों के संकल्प की सिद्धि को जीवंत रखने की प्रेरणा देती है। वर्ष 2013 में समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने प्रतिबंध लगाकर भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। आस्था और भक्ति पर जब-जब प्रतिबंध लगा वह और मजबूती के साथ आगे बढ़ी। आज उत्साह और उमंग से यह परिक्रमा निकल रही है, जिसमें प्रतिवर्ष भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

हनुमान मंडल परिक्रमा के प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार अनंत काल से चली आ रही चौरासी कोसी परिक्रमा जीवन को कष्टों व व्याधियों से मुक्त करा प्रभुचरणों में समर्पित होन का माध्यम है। बैशाख कृष्ण प्रतिपदा तदनुसार 24 अप्रैल को सुबह छह बजे मखभूमि से प्रारंभ होकर परिक्रमा बैशाख शुक्ल सप्तमी यानि 14 मई को पुनः मखौड़ा पहुंच कर संपन्न होगी। इस दौरान परिक्रमा पांच जनपदों से होकर दो सौ पैंसठ किलोमीटरकी दूरी तय करेगी। इन स्थानों पर 22 पड़ाव होंगे, जहां भोजन, जलपान और रात्रि निवास की व्यापक व्यवस्था की गई है। इस दौरान कटरा कुटी के महंत चिन्मय दास, सुभाष भट्ट, आदित्य उपाध्याय, सुबोध मिश्र, शिवा सिंह, सत्यम तिवारी, हीरा लाल, बालचंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
 

Also Read