तहसील दिवस : सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए अफसर तो उमड़े फरियादी, सभी की समस्याओं को गौर से सुनने के निर्देश

UPT | तहसील दिवस पर समस्याएं सुनते अफसर।

Jun 16, 2024 02:38

जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायतें दी हैं। जनता से संवाद, समन्वय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश का असर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को दिखा भी।

Short Highlights
  • सोहावल तहसील में खुद डीएम ने की अध्यक्षता, 202 ने की शिकायतें
  • 6 फरियादियों की मौके पर समस्याओं का हुआ निपटारा

Ayodhya News : लोकसभा चुनावों के बाद अब अफसरों को जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायतें दी हैं। जनता से संवाद, समन्वय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश का असर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को दिखा भी। जिला अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान डीएम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा यथासंभव उनका मौके पर  निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने को निर्देशित किया गया।

दोपहर 2 बजे तक डीएम ने सुनी फरियाद 
जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान राजकुमार प्रधान ग्राम पंचायत अमौना ने ग्राम पंचायत अमौना में पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने तहसीलदार सोहावल को प्रकरण में परीक्षण तथा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद में डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का अवलोकन किया। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ऐसे प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर पैमाइश कर निराकरण करे, सम्भव न हो पाने की दशा में ही धारा 24 के तहत कार्रवाई करने को कहा।

डीएम ने सभी लेखपालों, कानूनगो, नायब तहसीलदारों आदि को राजस्व विभागों के अद्यतन शासनादेशों की भी अच्छी जानकारी रखने तथा उसके अनुसार जरूरतमंदों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सोहावल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read