Ayodhya News : सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने बचाया, वाटर बैरिकेड पार कर गहरे पानी में चले गए थे

UPT | सरयू में स्नान कर रहे युवकों को जल पुलिस ने बचाया।

Mar 17, 2024 16:56

सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना बचा लिया। नहाने के दौरान तेज बहाव के कारण दोनों युवक डूब गये और गहरे पानी में जाने लगे।

Short Highlights
  • वाटर बैरिकेड के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक से पैर फिसल गया
  • सरयू में स्नान कर रहे युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे 
Ayodhya News : रामनगरी में रविवार को मासूम बच्चे के डूबने के हादसे के बाद एक और बड़ा हादसा पुलिस के जवानों की तत्परता से टल गया। दोपहर सरयू नदी में स्नान कर रहे दो युवकों को भी जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया। 

चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस पहुंची
मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार पुत्र सूर्य बक्स, गांव तेरहूंत थाना हलियापुर सुल्तानपुर और अमित पुत्र सुभाष सिंह ओलानगंज जौनपुर रविवार को सरयू में स्नान कर रहे थे। वाटर बैरिकेड के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक से पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूबने लगे। दोनों की चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस के जवान और गोताखोर मौके पर पहुंच गए। जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए दोनों को डूबने से बचा लिया।

रेसक्यू टीम में ये शामिल 
रेसक्यू टीम में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल लालमणि, गोताखोर लालजी मांझी, अर्जुन मांझी, पिंटू मांझी, डब्लू मांझी शामिल रहे। 

Also Read