आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा : सेल्फी के चक्कर में युवती ने गंवाई जान, तालाब में डूबकर मौत

UPT | मृतका

Nov 03, 2024 16:03

यह घटना तब हुई जब 18 वर्षीय अंतिमा दीक्षित, तालाब के किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। इसी बीच, अचानक उसके पैर फिसल गए और वह गहरे पानी में गिर गई...

Short Highlights
  • 9वीं की छात्रा की तालाब में डूबकर मौत
  • सेल्फी के चक्कर में गंवाई जान
  • एक महीने में जलहादसों से एक दर्जन से अधिक मौतें
Azamgarh News : आजमगढ़ में शनिवार को एक युवती की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब 18 वर्षीय अंतिमा दीक्षित, तालाब के किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। इसी बीच, अचानक उसके पैर फिसल गए और वह गहरे पानी में गिर गई। तालाब में डूबने से युवती की मौत हो गई।

सहेलियों ने परिजनों को दी सूचना
वहीं हादसे के तुरंत बाद, उसकी सहेलियों ने गांव के अन्य लोगों और परिवारवालों को सूचित किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने मिलकर तीन घंटे की मेहनत के बाद अंतिमा की लाश को तालाब से बाहर निकाला।



सेल्फी लेने के चलते हुआ हादसा
इसके बाद, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, गोवर्धन पूजा के मौके पर गांव की कई महिलाएं और लड़कियां तालाब के पास मौजूद थीं, जब यह दुखद घटना घटी। सेल्फी लेते समय यह हादसा होने से सभी लोग स्तब्ध रह गए।

गांव में मातम का माहौल
इस घटना के बाद गांव में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। अंतिमा दीक्षित, जो कक्षा 9 की छात्रा थी, की दुखद मौत ने सबको झकझोर दिया है। पिछले एक महीने में जिले में तालाब और नदियों में डूबने की यह एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोकना मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- यूपीएसआरटीसी का नया कदम : अब ट्रेनों की तरह ट्रैक होंगी रोडवेज बसें, एप से जानें लाइव लोकेशन

Also Read