बलिया में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग : दस दुकानों में लाखों रुपये का सामान जलकर राख, डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

UPT | आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया

Nov 10, 2024 17:16

बलिया जिले के रेवती कस्बे के बस स्टैंड रोड पर स्थित मवेशी अस्पताल के पास शार्ट-सर्किट से लगी आग में 10 दुकानों की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। इसको लेकर लोगों में गुस्सा था।

Baliya News : बलिया के रेवती कस्बे के बस स्टैंड रोड पर स्थित मवेशी अस्पताल के पास शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 दुकानों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। नगर पंचायत के टैंकर, सबमर्सिबल और हैंड पाइप की मदद से लोगों ने करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। इसको लेकर लोगों में आक्रोश था।

शहर के थाना बस स्टैंड रोड पर संजय वर्मा की कई टीन शेड की दुकानें हैं। शनिवार की देर शाम करीब सात बजे गोलू साह की मोबाइल दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई दुकानें जलकर राख हो गईं।


इन दुकानदारों का सामान जला
आग से बर्बाद हुई दुकानों में राजेश केशरी की साइकिल दुकान, नीरज सिंह की एल्युमीनियम दुकान, राजू केशरी की बक्सा दुकान, धीरज व पवन ठाकुर का एक-एक सैलून, दीपक ठाकुर की दो साइकिल दुकानें तथा विजय शर्मा की लकड़ी, पलंग आदि की दुकानें शामिल हैं। नतीजतन, दुकानों सहित उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। वहीं घबराये हुए समीप के दुकानदार विक्की केशरी, शंकर राज तथा मुन्ना साह की क्रमशः प्लाईवुड, बक्सा तथा लकड़ी की दुकानों को तोड़ते हुए हजारों के सामान को निकाल कर सड़क पर फेंका गया। जिससे कुछ सामान बर्बाद हो गये। 

आमजन ने बुझाई आग
बता दें कि आग की तपिश इतनी तेज थी कि कोई उसके नजदीक नहीं जा पा रहा था। इसके बावजूद नगर पंचायत के टैंकर, सबमर्सिबल और हैंड पाइप की मदद से लोगों ने डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। इस दौरान एसएचओ रोहन राकेश सिंह, एसआई प्रभाकर शुक्ला समेत थाने का पूरा स्टाफ मुस्तैद रहा।

ये भी पढ़ें : Ballia News : होम्योपैथिक चिकित्सालयों के औचक निरीक्षण में 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, वेतन रोका
ये भी पढ़ें :  बलिया में अक्षय नवमी का भव्य आयोजन : श्रद्धालुओं ने आंवले के पेड़ के नीचे की पूजा, जानें इसका धार्मिक महत्व

Also Read