आजमगढ़ में खाकी पर दाग : कोर्ट के आदेश पर पवई थाना प्रभारी समेत 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

UPT | आजमगढ़।

Oct 31, 2024 10:00

पवई थाने के शफीक के भठ्ठे के निकट नाटी गांव के पास चेकिंग दिखाकर इंद्रजीत यादव और संचित यादव को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया। उनके पुत्र विमल यादव को चालक बताकर मौके से भागने की बात कही।

Azamgrah News : आजमगढ़ में पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ सत्यवीर सिंह के आदेश के एक महीना बाद 27 अक्टूबर को अहरौला पुलिस ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष पवई संजय कुमार सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, यह मामला करीब साढ़े चार साल पहले यानी 7 मार्च 2020 का है। जिसमें गीता देवी के पक्ष में 26 सितंबर 2024 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ सत्यवीर सिंह ने अहरौला थाना में आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

क्या है पूरा मामला
अहरौला थाना क्षेत्र के खानपुरचंदू गांव की रहने वाली गीता देवी पत्नी इंद्रजीत कोर्ट में दाखिल वाद के अनुसार घटना 7 मार्च 2020 की है। जिसमें गीता देवी ने बताया कि उसका पति इंद्रजीत फुलवरिया बाजार में स्थित बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम देखता था। उनके साथ संचित यादव भी सेल्समैन था। पवई पुलिस ने पति इंद्रजीत से अवैध रूप से धन की मांग की, जिसे देने से मना कर दिया। उसी बात से नाराज पवई पुलिस ने सात मार्च 2020 की रात तत्कालीन पवई थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सरोज, चंद्रजीत यादव, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव तथा अन्य 10 की संख्या में पुलिसकर्मी घर पर पहुंचे और धमकी देकर स्कॉर्पियो की चाभी मांगने लगे। विरोध करने पर सभी लोग जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए और आलमारी तोड़कर उसमें रखे एक लाख बीस हजार रुपए और आभूषण के साथ अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने परिजनों को मारा-पीटा और गाली-गलौज भी की। गाड़ी की चाभी जबरन ले ली और गाड़ी में इंद्रजीत यादव और संचित यादव को बैठा कर पुलिस खुद स्कॉर्पियो चलाकर ले गई। 
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/Z5VmdONOCFE?si=EAGspXB0wRaqonTK" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
कोर्ट ने 26 जून 2020 को रिपोर्ट मांगी
पवई थाने के शफीक के भठ्ठे के निकट नाटी गांव के पास चेकिंग दिखाकर इंद्रजीत यादव और संचित यादव को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया। उनके पुत्र विमल यादव को चालक बताकर मौके से भागने की बात कही। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसी समय कोविड को लेकर लॉकडाउन लगने से सभी गतिविधियों पर रोक लग गई।  हालांकि, 4 जून 2020 को इंद्रजीत और संचित यादव को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। स्कॉर्पियो को अवमुक्त करने के लिए कोर्ट ने 26 जून 2020 को रिपोर्ट मांगी। गाड़ी को अवमुक्त करने को 29 जून 2020 को आदेश की कॉपी पवई थाने पर भेजी गई। तत्कालीन पवई थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गाड़ी छोड़ने से मना कर दिया। 29 जून, 23 जून और 15 सितंबर 2020 को जनपद के उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश के डीजीपी और प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया।

प्रमाण पत्र देते हुए घटना को झूठा बताया
डीएम आजमगढ़ को गांव के लगभग 10 लोगों के द्वारा शपथ पत्र और प्रमाण पत्र देते हुए घटना को झूठा बताया गया। इस पर भी कार्रवाई न होने पर अक्टूबर 2020 में मामले को 156 (3) के तहत न्यायालय में दाखिल किया गया। जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ सत्यवीर सिंह की कोर्ट ने 26 सितंबर 2024 को तत्कालीन थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अहरौला थाना में आदेश से एक सप्ताह के अंदर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश जारी किया।  इस आदेश के बाद भी जब मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो गीता देवी कोर्ट की अवमानना में कोर्ट चली गईं। इस पर अहरौला थाने की पुलिस ने अब जाकर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Also Read