Bareilly News : गरीबों के राशन से बाजरा गायब, अब मिलेगा सिर्फ गेहूं-चावल, जानें पूरी डिटेल

UPT | अब मिलेगा सिर्फ गेहूं चावल

May 21, 2024 21:58

मई महीने के राशन में सिर्फ गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मोटा अनाज बाजरा वितरण कोटे की दुकानों पर शासनादेश के तहत हो रहा था।

Short Highlights
  • मई महीने के राशन में सिर्फ गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा।
  • विभाग ने राशन दुकानों से बाजरा वितरित न करने का फैसला लिया है
Bareilly News (Sajid Raja Khan) : लोकसभा चुनाव के पांचों चरण में राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले राशन में गेंहू के स्थान पर मोटा अनाज यानी बाजरा देने पर विपक्ष ने जमकर केंद्र और राज्य सरकारों को घेरा था। उन्होंने गर्मी के मौसम में जानवरों को खिलाए जाने वाले बाजरे को राशन में देने पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन अब खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन दुकानों से बाजरा वितरित न करने का फैसला लिया है। अब राशन दुकान पर बाजरा नहीं मिलेगा।

सिर्फ गेहूं और चावल का ही होगा वितरण
जानकारी के मुताबिक, मई महीने के राशन में सिर्फ गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मोटा अनाज बाजरा वितरण कोटे की दुकानों पर शासनादेश के तहत हो रहा था। लेकिन, अबकी बार जो राशन आपूर्ति प्रस्तावित है। इसमें बाजरा शामिल नहीं है। सिर्फ गेहूं और चावल का ही वितरण होगा। यह अनाज राशन दुकानों पर पहुंचने लगा है।

बाजरा का वितरण भी पूरी तरह नहीं हो सका था
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि पहले भी उपलब्ध बाजरा का वितरण भी पूरी तरह नहीं हो सका था। शेष स्टॉक में पड़ा है। इस संबंध में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। बताया जाता है कि बाजरा गर्म होता है। इसलिए गर्मी में इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। कोटेदारों की ओर से बीते माह ही बाजरा वितरण में कठिनाई की संभावना जताई गई थी।

लाभार्थी खुले बाजार में बेच रहे  बाजरा
लाभार्थी बाजरा बाजार में 18 रुपये किलो बेचने की भी शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही गर्मियों में बाजरा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लाभार्थियों ने कहा था कि गर्मी में उसका वितरण न कराया जाए। इसलिए बाजरा वितरण स्थगित कर दिया है। गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा।

7.80 लाख से अधिक कार्डधारक
जिले में सात लाख 80 हजार से भी अधिक राशन कार्डधारक हैं। उसमें 6.89 लाख पात्र गृहस्थी और 99 हजार से अधिक अंत्योदय कार्डधारक हैं। जिले में अनाज वितरण के लिए कुल 1785 दुकानें हैं।

Also Read