Bareilly News : हज यात्रियों को बताए अरकान, डॉक्टर ने किया टीकाकरण, जानें कब लगेगा कैंप

UPT | टीकाकरण का आयोजन किया गया।

Apr 29, 2024 23:31

शहर की डेढ़ वर्षीय मासूम सीदरा भी इस साल अपने अम्मी, अब्बू और दादा के साथ हज यात्रा पर जा रही हैं। बरेली देहात के मीरगंज निवासी आजमीन मुहम्मद साजिद और जीनत बेगम ने बताया कि बच्ची के नसीब से हम सब हज का फर्ज अदा करने को जा रहे हैं।

Bareilly News : बरेली में सोमवार को हज कमेटी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने खलील हॉयर सेकेंड्री स्कूल में टीकाकरण एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। बरेली हज सेवा समिति की ओर से डॉ. मीसम अब्बास ने जानकारी के मुताबिक जिन आजमीन का टीकाकरण रह गया है। वह हज यात्री 2 और 3 मई को 300 बेड अस्पताल पहुंचे। आजमीन ए हज को ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी ने दी। उन्होंने हज के अरकान बताते हुए एहराम बांधने का तरीका बताया।

डेढ़ वर्षीय सिदरा भी जाएगी हज
शहर की डेढ़ वर्षीय मासूम सीदरा भी इस साल अपने अम्मी, अब्बू और दादा के साथ हज यात्रा पर जा रही हैं। बरेली देहात के मीरगंज निवासी आजमीन मुहम्मद साजिद और जीनत बेगम ने बताया कि बच्ची के नसीब से हम सब हज का फर्ज अदा करने को जा रहे हैं। सीदरा के दादा खलीलुद्दीन भी हमारे साथ हज पर जा रहे हैं।

हज यात्रियों को इनाम से नवाजा
जिलेभर से आए आजमीन से हज के सवाल के जवाब देने पर इनाम से नवाजा गया। हज यात्रियों से काबा शरीफ मदीना शरीफ और अराफात के मैदान पर खुसूसी दुआओं के साथ मुल्क और आवाम की सलामती, खुशहाली, तरक्की, कामयाबी के लिए दुआ की गुजारिश की। इस मौके पर हाजी अज़ीम हसन, हाजी उवैस खान, हाजी साकिब रजा खां, नजमुल एसआई खान, शहर इमाम खुर्शीद आलम, मो. एजाज, हाजी फैजान खां, कादरी, इरफान कुरैशी, मो. सुहेल खां साबरी, हाजी फैसल शम्सी, हाजी असलम खान, हाजी ताहिर, जीशान इदरीसी, हाजी अब्बास नूरी आदि सहित डीएमओ आफिस के लोग और जिला अस्पताल की टीम शामिल रही।
 

Also Read