बरेली में स्वास्थ्य विभाग में गुटबाजी पर चला कार्रवाई का चाबुक : सीएचसी इंचार्ज समेत दो डॉक्टरों को हटाया, जानें किसे मिला पद

UPT | फाइल फोटो

Jan 15, 2025 20:32

बरेली देहात के विकास खंड दमखोदा के रिछा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर डॉक्टरों के बीच गुटबाजी और विवाद बढ़ने से मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा था...

Bareilly News : बरेली देहात के विकास खंड दमखोदा के रिछा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर डॉक्टरों के बीच गुटबाजी और विवाद बढ़ने से मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने सीएचसी इंचार्ज डॉ. शुऐब खान और एक अन्य डॉक्टर पर कार्रवाई की। दोनों को उनके पद से हटा दिया गया और डॉ. जलीस अहमद को नया इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

जांच के लिए बनाई एक समिति
सीएचसी रिछा में डॉक्टरों के बीच गुटबाजी और आशाओं की कमीशनबाजी की शिकायतें लगातार आ रही थीं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने इन मुद्दों की जांच के लिए एक समिति बनाई थी। इसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम रविन्द्र कुमार ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने डॉ. शुऐब खान को भोजीपुरा सीएचसी और डॉ. नवीन कुमार अग्रवाल को शीशगढ़ सीएचसी ट्रांसफर किया।



डॉ. जलीस अहमद को सीएचसी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी
सीएचसी रिछा में विवाद की स्थिति को सुलझाने और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए डॉ. जलीस अहमद को सीएचसी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. जलीस अहमद पहले फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत थे। अब उनकी जिम्मेदारी है कि वह सीएचसी रिछा में आपसी विवादों को समाप्त करें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। यह बदलाव सीएचसी के लिए उम्मीद की किरण बन सकता है।

सीएमओ ने जताई उम्मीद
बरेली के सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने मीडिया को बताया कि रिछा सीएचसी के इंचार्ज और एक अन्य डॉक्टर को हटाया गया है, और डॉ. जलीस अहमद को नया इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम सीएचसी की स्थिति को सुधारने और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। सीएमओ ने उम्मीद जताई कि नए इंचार्ज के नेतृत्व में स्थिति में सुधार होगा।

Also Read