बरेली में लापरवाही से हादसा : मरम्मत करने खंभे पर चढ़ा था लाइनमैन, अचानक चालू हुई बिजली तो हुआ ये हाल

UPT | हादसे के बाद विद्युत पोल से उतारते लाइनमैन का फोटो

Jan 15, 2025 19:47

बरेली में बिजली लाइन की मरम्मत करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Bareilly News : बरेली में बिजली लाइन की मरम्मत करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में विभागीय लापरवाही सामने आई है, क्योंकि काम के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद परिजनों ने हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।

अचानक आपूर्ति चालू होने से लगा झटका
सीबीगंज सब स्टेशन से शटडाउन लेकर किला क्षेत्र के स्वालेनगर में लाइनमैन विनोद राठौर हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने गए थे। काम करते समय अचानक आपूर्ति चालू होने से उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा। इसके बाद वह खंभे से लटक गए, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। लाइनमैन को मिनी बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।



बाइक वाला हेलमेट पहनकर किया काम
इस हादसे के बाद विभागीय लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। लाइनमैन को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ाया गया था और वह बाइक वाला हेलमेट पहनकर काम कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कर्मचारियों को दिए जाने वाले सेफ्टी हेलमेट की जगह वह असुरक्षित हेलमेट पहनकर काम कर रहे थे। कर्मचारियों की लंबे समय से सुरक्षा उपकरणों की मांग थी।

हादसे के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप
इस हादसे के बाद से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। रामपुर रोड के आनंद विहार, जागृति नगर, रजा कालोनी, माजदा कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में दोपहर से ही बिजली नहीं आ रही है। लोग शिकायत करने के बावजूद देर रात तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं और क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है।

Also Read