CM Yogi Rally : पीलीभीत में गरजे सीएम योगी, कहा- 'नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा'

UPT | योगी आदित्यनाथ

Apr 13, 2024 17:21

सीएम योगी ने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए भारत के दर्शन कर रहे हैं...

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज चुनावी दौरे पर निकले हैं। इसी क्रम में सीएम योगी मुरादाबाद, बिजनौर, हल्द्वानी (उत्तराखंड) में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बरेली के रामलीला मैदान में 3:40 बजे पहुंचे। उन्होंने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। नया भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानता है तो 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित करना जानता है। नए भारत में विरासत के साथ विकास को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। विकास भी है तो विरासत और आस्था का सम्मान भी है। योगी ने विपक्ष को फिर घेरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम समस्याओं को सुलझाने में विश्वास रखते हैं। आपने देखा होगा कि हमने यूपी को सुरक्षित बनाया है। हमने विकास के लिए बहुत काम किया है... यह नए भारत का नया यूपी है। हम आपके साथ खड़े हैं' आपकी सुरक्षा...। एक और कश्मीर 370 और तीन तलाक पर रोक लगाने का काम किया, ये काम कांग्रेस, सपा , बसपा यह सब ये काम कर पाते क्या... राम मंदिर बनवाने का काम ये करवा पाते क्या...। सीएम योगी ने कहा बरैली में तो पहले हर दिन दंगा होता था, और अब दंगाई जान की भीख मांगतें हैं।

नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा- योगी 
योगी ने कहा कि एक तरफ पिछली सरकारें कर्फ्यू लगवा दंगा पॉलिसी के लिए कुख्यात थीं। दूसरी तरफ यूपी में पिछले सात साल से कोई दंगा नहीं हुआ। दंगा करने वाले जानते हैं कि अब दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला ये भी जानता है कि अगर उसने सेंध लगाई तो वह जेल बाद में जाएगा, पहले जहन्नुम के रास्ते उसके लिए तैयार हैं। सुरक्षा का बेहतर इंतजाम है। नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा। 

पीलीभीत पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी ने शनिवार को पीलीभीत जनसभा को संबोधित किया। साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। सीएम शाम 3:40 बजे पीलीभीत में पहुंचे थे। इसके पहले बिजनौर में ग्राम आलमपुर, गावड़ी मैदान बढ़ापुर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे उत्तराखंड में जनसभा करेंगे और शाम 3:40 बजे पीलीभीत और इसके बाद बरेली में जनता को संबोधित किया। 

Also Read