पीलीभीत एनकाउंटर : तीन खालिस्तानी आतंकियों के खात्मे पर बौखलाया पन्नू, महाकुंभ में बदला लेने की दी धमकी

UPT | आतंकियों के खात्मे पर बौखलाया पन्नू

Dec 24, 2024 15:36

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई इस कार्रवाई के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन में बौखलाहट देखने को मिली।

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई। जहां पूरनपुर थाना क्षेत्र में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई इस कार्रवाई के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन में बौखलाहट देखने को मिली।

पन्नू का गीदड़भभकी भरा वीडियो वायरल
कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस मुठभेड़ के बाद वीडियो जारी कर धमकी दी। उसने आगामी महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही। वीडियो में पन्नू ने 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी की तारीखों का जिक्र करते हुए इन्हें याद रखने को कहा। पन्नू ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उसने 1991 में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को 'शहीद' बताया और मौजूदा मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया।

कैसे हुई मुठभेड़?
मुठभेड़ सोमवार सुबह पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में माधोटांडा मार्ग पर हुई। खालिस्तानी समर्थक आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23) और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। ये सभी पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी थे। सूत्रों के अनुसार इन तीनों आतंकियों पर पंजाब के कलानौर थाने की बख्शीवाल चौकी पर ग्रेनेड हमले का आरोप था। पंजाब पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी। जंगी एप की मदद से आतंकियों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में मिली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें मार गिराया।

एनकाउंटर के बाद धमकीभरा मेल
मुठभेड़ के तुरंत बाद पीलीभीत पुलिस को धमकीभरा मेल प्राप्त हुआ है। इसमें कार्रवाई के खिलाफ सख्त परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तैयारी कर रही है।

मारे गए आतंकी और उनकी योजना
गुरविंदर, वरिंदर, और जसनप्रीत की योजना उत्तर भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की थी। मुठभेड़ के दौरान उनके पास से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और खालिस्तानी साहित्य बरामद हुआ।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खासकर महाकुंभ मेले को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि पन्नू जैसे आतंकी गीदड़भभकियां देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी साजिशें सफल नहीं होंगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की है।

Also Read