Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 20:42

बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में युवक की प्रताड़ना से तंग आकर बीते शनिवार 16 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त...

Basti News : बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में युवक की प्रताड़ना से तंग आकर बीते शनिवार 16 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।



बहन को डराता-धमकाता था युवक
इस दौरान मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाबू खान नाम कर मुस्लिम युवक बीते दो साल से उसकी बहन को परेशान कर रहा था। इससे आजित होकर ही उसकी बहन ने सुसाइड कर ली। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन पिछले दो साल से बाबू खान नामक युवक से बातचीत कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबू खान उनकी बहन को डराता-धमकाता था और उसे ब्लैकमेल कर जबरदस्ती अपनी मर्जी की बातें करवाता था।

यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल

घर पर अकेली थी किशोरी
भाई ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले में बाबू खान से बात करने की कोशिश की, तो बाबू ने चाकू दिखाकर उनके भाई को धमकी दी। इससे परिवार डर गया और स्थिति बिगड़ती चली गई। परिजनों का आरोप है कि इसी ब्लैकमेलिंग और डर के चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। मृतका के पिता राजेश कुमार निषाद मुंबई में मेहनत-मजदूरी करते हैं। घर पर मां, दो बेटे और 16 वर्षीय पुत्री रहती थी। शनिवार सुबह मां आंगन में नहाने गई थीं। बड़ा भाई विनय खेत देखने और छोटा भाई विपुल कोचिंग गया हुआ था। इस बीच, घर पर अकेली किशोरी ने कमरे में लगे पंखे पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : संगमनगरी तक पहुंचना होगा आसान, गोरखपुर के गांवों से सीधे प्रयागराज तक चलेंगी मेला स्पेशल बस, परिवहन निगम ने तैयार किया प्रस्ताव

अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली
मां के अनुसार, नहाने के बाद जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसओ रुधौली चंदन कुमार ने कहा कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी।

Also Read