बस्ती में नाबालिग से छेड़खानी : झाड़-फूंक करने वालों ने की अभद्रता, 5 लोगों पर एफआईआर

UPT | दुबौलिया थाना।

Dec 15, 2024 19:14

बस्ती में नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है। दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में झाड फूंक करने पहुंचे दो लोगों ने एक नाबालिग लड़की से....

Basti News : बस्ती में नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है। दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में झाड फूंक करने पहुंचे दो लोगों ने एक नाबालिग लड़की से  अभद्रता कर दी। लड़की ने इसका विरोध करते हुए दोनों के चंगुल से छुटकर वह सीधे घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।



थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि उनके घर से कुछ दूरी पर सुमन देवी नामक महिला का घर है। उनकी बेटी बीमार थी, जिसको ठीक करने के लिए उनके घर पर झाड़ फूंक करने वाले दो लोग गाड़ी संख्या- UP 32 EH 6333 एक का नाम सूर्यमणि और दूसरे का नाम अज्ञात आए हुए थे, इनकी एक सहयोगी मंजलता पूजा पाठ करा रही थी।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : संगमनगरी तक पहुंचना होगा आसान, गोरखपुर के गांवों से सीधे प्रयागराज तक चलेंगी मेला स्पेशल बस, परिवहन निगम ने तैयार किया प्रस्ताव

बेटी को खाना बनाने के लिए भेज दो
पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी सुमन ने घर आकर कहा कि उनकी नतिनी की तबीयत खराब है, खाना बनाने के लिए अपनी बेटी को भेज दो, जिसके बाद हमने अपनी बेटी को सुमन के घर भेज दिया, मेरी बेटी जब सुमन के घर गई तो वो उसे छत पर ले गईं, तब मेरी बेटी ने पूछा चाची खाना कहां बनाना है। सुमन ने कहा कि पंडित जी बताएंगे, जिसके बाद झाड फूंक करने वालों ने मेरी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिए, बेटी किसी तरह भागकर घर आई और आप बीती बताई।

यह भी पढ़ें : CTET में पकड़ा गया फर्जी उम्मीदवार : दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा, प्रशासन की सख्ती के बावजूद गड़बड़ी

पुलिस ने भी नहीं सुनी
बताया कि इस बात उलाहना देने जब वह सुमन के घर गई तो घर वालों ने गाली गलौज करने लगे और वहां से भगा दिया, उसे धमकी भी दिया। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने भी नहीं सुनी, तब जाकर कोर्ट में अर्जी दी।

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर एसओ दुबौलिया संध्यारानी तिवारी ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।बताया कि इस बात उलाहना देने जब वह सुमन के घर गई तो घर वालों ने गाली गलौज करने लगे और वहां से भगा दिया, उसे धमकी भी दिया। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने भी नहीं सुनी, तब जाकर कोर्ट में अर्जी दी।

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर एसओ दुबौलिया संध्यारानी तिवारी ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Also Read