टिकरिया गांव के श्याम लाल ने बताया कि पांच से सात घंटे बिजली की आपूर्ति आए दिन बंद रहती है। गिदुरा गांव के रोहित तिवारी ने बताया कि बिजली आने व जाने का कोई समय नहीं है। कैंदाला गांव के सूरज प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले आंधी आने से बिजली की तार टूट गई थी।