चित्रकूट में बुलेट साध्वी की ‘आओ कुंभ नहाओ’ यात्रा का भव्य स्वागत : सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है लक्ष्य

UPT | बुलेट साध्वी की ‘आओ कुंभ नहाओ’ यात्रा का भव्य स्वागत।

Jan 20, 2025 22:32

चित्रकूट सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकली साध्वी राजलक्ष्मी मंदा की ‘आओ कुंभ नहाओ’ बुलेट यात्रा सोमवार को...

Chitrakoot News : चित्रकूट सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकली साध्वी राजलक्ष्मी मंदा की ‘आओ कुंभ नहाओ’ बुलेट यात्रा सोमवार को चित्रकूट पहुंची। इस अवसर पर साध्वी का स्थानीय सनातन प्रेमियों ने जगह-जगह फूल मालाओं और जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया।   
  यह जागरूकता यात्रा 9 जनवरी को भदोही के राम जानकी मंदिर से शुरू हुई थी। चार राज्यों के 35 जिलों और 2000 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई यह यात्रा वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, दिल्ली, मथुरा और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरी। यात्रा का समापन साध्वी द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के साथ किया जाएगा।    बाइक राइडर और धर्म प्रचारक साध्वी का संदेश मंदिर की पीठाधीश्वर और बाइक राइडर साध्वी राजलक्ष्मी मंदा ने कहा, “सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना मेरा उद्देश्य है। महाकुंभ जैसे पर्व करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं। यह यात्रा इस महापर्व की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।”
  ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव
  साध्वी ने आगे कहा, “महाकुंभ में स्नान सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं है, यह आत्मा की शुद्धि और आस्था का प्रतीक है। मेरा आग्रह है कि लोग इसे राजनीति का विषय न बनाएं। यह सनातन धर्म की ऊर्जा और शक्ति का जीवंत उदाहरण है।”
ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
  जगह-जगह मिला भरपूर समर्थन यात्रा के दौरान साध्वी को देशभर से समर्थन मिला। यात्रा में शामिल होते हुए स्थानीय लोग धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। उनके स्वागत में फूलों की वर्षा और भजन-कीर्तन का आयोजन हर पड़ाव पर किया जा रहा है। प्रयागराज में कुंभ स्नान के साथ साध्वी राजलक्ष्मी मंदा अपनी इस यात्रा को समाप्त करेंगी, लेकिन उनका संदेश और जागरूकता का यह अभियान लाखों लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।

Also Read