CHITRAKOOT NEWS : भाजपा, सपा के प्रत्याशी घोषित, कशमकश में बसपा, 20 मई को 20 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे फैसला

सोशल मीडिया | चित्रकूट

Mar 18, 2024 12:30

चित्रकूट निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजा दी है। भाजपा और सपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बसपा ने अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया। ऐसे में जनता किसी के बारे में कुछ कहने से कोसो दूर हैं...

chitrakoot news: चित्रकूट निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजा दी है। भाजपा और सपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बसपा ने अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया। ऐसे में जनता किसी के बारे में कुछ कहने से कोसों दूर है।बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान की तिथि नियत की गई है। चार जून को परिणाम आएंगे। ऐसे में घोषित प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में दावा प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है। समर्थक भी प्रत्याशी के गुणगान में जुट गए हैं।

सपा गठबंधन ने पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल को अपना दावेदार बनाया
भाजपा ने आरके सिंह पटेल को दुबारा प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है। सपा व कांग्रेस गठजोड़ होने के चलते समाजवादी पार्टी के खाते में सीट है। सपा ने पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल को अपना दावेदार बनाया है। इन दो दलों के प्रत्याशी तो घोषित हो गए, लेकिन अभी बसपा, आप सहित अन्य दलों ने प्रत्याशी नहीं घोषित किया। ऐसे में चुनावी समीकरण देखने को नहीं मिल रहा। आमजन में भी चर्चाओं का बाजार गरम है कि सभी प्रत्याशी घोषित होने पर ही निर्णय होगा कि किसे संसद तक पहुंचाना है।बता दें कि संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 60 हजार 679 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता 11 लाख 14 हजार 330 व महिला मतदाता 9 लाख 46 हजार 301 हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार बांदा में 13 लाख 26 हजार 580 व चित्रकूट में 7 लाख 34 हजार 99 मतदाता हैं। अभी नए मतदाता जोड़ने व हटाने का कार्य भी होगा। इसके बाद गणना स्पष्ट हो सकेगी।

Also Read