वैशाखी अमावस्या : 5 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदनाथ की परिक्रमा की

UPT | परिक्रमा करते श्रद्धालु।

May 08, 2024 20:32

चित्रकूट में वैशाखी अमावस्या पर लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदनाथ के दर्शन किए। पंचकोसी परिक्रमा लगाकर तीर्थ स्थानों पर माथा टेका। कई जगह भीषण गर्मी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई...

Chitrakoot News : चित्रकूट में वैशाखी अमावस्या पर लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदनाथ के दर्शन किए। पंचकोसी परिक्रमा लगाकर तीर्थ स्थानों पर माथा टेका। कई जगह भीषण गर्मी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई।रास्ते में छांव ढूंढते रहे।भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। बुधवार को तड़के मंदाकिनी में डुबकी लगाई। पंडितों को दान कर परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी क्षेत्र के जानकीकुंड गुप्त गोदवरी, हनुमानधारा सहित अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन किया। लगभग 42 डिग्री तापमान के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ रामघाट और कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर रही।

परिक्रमा मार्ग में ठंडा जल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर कूलर खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को परिक्रमा किनारे बनी पानी की टंकियों का गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड़ा। इसी तरह से यूपी व एमपी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं को पानी उपलब्ध कराने के लिए रखे गए टैंकर तेज धूप के कारण गर्म हो गए। इनसे भी गर्म पानी निकल रहा था। यही हाल रोडवेज बस स्टैंड पर भी रहा। चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने मेल पर क्षेत्र का भ्रमण किया ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को हिदायतदी है। उन्होंने कहा है कि दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। यह धर्म नगरी है यहां पर श्रद्धालुओं का सहयोग करने की भावना से ड्यूटी करें।

Also Read