Hamirpur News : दो सौ करोड़ रुपये के बेतवा बाईपास पुल का निर्माण अटका

UPT | निर्माणाधीन पुल का अटका काम।

Jun 09, 2024 23:23

यूपी के हमीरपुर में बेतवा नदी में 200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बाईपास फोरलेन पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से काम प्रभावित हो रहा…

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर में बेतवा नदी में 200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बाईपास फोरलेन पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से काम प्रभावित हो रहा है मिट्टी भराई का कार्य टेढ़ा-मेढ़ा होने पर राज्यसेतु निगम की आपत्ति के बाद यहां काम बंद कर दिया गया है जिससे रूफ सेगमेंट की लॉन्चिंग खटाई में पड़ गया है। बारिश का मौसम सर पर है ऐसे में इस पुल से इस साल भी वाहनों के फर्राटा भरने की उम्मीद ना के बराबर बची है। काम लंबा खींचने की वजह से शासन को भी अच्छा खासा चूना लग रहा है l

सपा शासन काल में बेतवा नदी के बाईपास पुल की स्वीकृति मिली थी सपा शासन काल में बेतवा नदी के बाईपास पुल की स्वीकृति मिली थी। सरकार ने जाते-जाते पुल निर्माण की पहली किस्त भी जारी कर दी थी लेकिन सत्ता बदलते ही इस महत्वपूर्ण काम की रफ्तार सुस्त होनी शुरू हो गई फिर धीरे-धीरे काम में रफ्तार पकड़ी। 7 साल से अधिक का समय गुजर चुका है और अभी तक पुल निर्माण अटका हुआ है। राज्यसेतु निगम फोरलेन पुल का निर्माण कर रहा है और एप्रोच मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी लोनिवि के हवाले हैं जिसका ठेका प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ले रखा है इस कंपनी को 60 मीटर में मिट्टी की भराई करनी थी ताकि लांचर के जरिए पुल के रूफ सेगमेंट लगाने का काम शुरू हो सके इसके लिए राज्यसेतु निगम लांचर ला चुका है जो साइड में खड़े हैं लेकिन मिट्टी का भराई का काम टेढ़ा-मेढ़ा होने से लांचर पुल तक नहीं पहुंच पाएगा और ना ही पुल में रूफ सेगमेंट को लांच किया जा सकेगा सेतु निगम ने जब इस मामले में आपत्ति जताई तो ठेकेदार ने काम बंद कर दिया जिससे निगम के अभियंताओं में बेचैनी है।

अभियंताओं का कहना है कि लांचर पुल में रूफ सेगमेंट रखने के लिए कई महीने पहले आ गए थे मगर वह खाली खड़े हैं जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है इधर कुछ दिन बाद बरसात हो जाने के बाद वैसे भी पुल का काम बंद हो जाएगा l

Also Read