Hamirpur News : जांच रिपोर्ट के बाद अनुदेशक बहनों की सेवा समाप्त, स्टाफ के साथ करती थी अभद्रता

UPT | बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह

Sep 10, 2024 22:57

जिले के मुस्करा विकासखंड के लोदीपुर निवादा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में संबंधिकरण के बाद तैनात हुई अभिलाषा व पूजा बीते कई दिनों से स्कूल में जाकर विवाद...

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में स्कूल में आए दिन विवाद करने वाली सगी अनुदेशक बहनों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्य टीम की जांच रिपोर्ट के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने यह कार्रवाई की है l


शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से की थी शिकायत हमीरपुर जिले के मुस्करा विकासखंड के लोदीपुर निवादा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में संबंधिकरण के बाद तैनात हुई अभिलाषा व पूजा बीते कई दिनों से स्कूल में जाकर विवाद कर रही थी जिस स्कूल का शिक्षण कार्य बाधित हो रहा था। वहीं इन अनुदेशकों के संबंधीकरण को लेकर एक शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी l जिसके बाद मामले में जांच शुरू हुई जिस पर बीएसए ने दोनों अनुदेशकों का संबंधिकरण समाप्त कर दोनों को मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए थे लेकिन अनुदेशक बहनों ने बीएसए की निर्देश का पालन नहीं किया और जबरियन लोदीपुर नवादा के स्कूल में ही रहकर जबरन उपस्थिति दर्ज कराती रही। वहां के स्टाफ के साथ अभद्रता व गाली गलौज करती रही। बच्चों के साथ भी इन अनुदेशकों ने अभद्रता की, जिसके वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुए थे l
  जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित की गई थी जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित की, जिसके बाद सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को अध्यक्ष नामित किया गया था। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि तीन सदस्य टीम की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम के अनुमोदन पर अनुदेशक बहनों अभिलाषा व पूजा की सेवा समाप्त की गई है l

Also Read