Hamirpur News : प्रसव के नाम पर धन की उगाही, स्टाफ नर्स का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल

UPT | पैसे लेती स्टाफ नर्स

Aug 28, 2024 01:10

हमीरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में प्रसव के नाम पर संविदा स्टाफ नर्स द्वारा की जा रही उगाही का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है...

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में प्रसव के नाम पर संविदा स्टाफ नर्स द्वारा की जा रही उगाही का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है रुपए देने वाले से स्टाफ नर्स की काफी बहस भी हो रही है। हमारा संस्थान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, स्वास्थ्य विभाग में रिश्वतखोरी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है l   हमीरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर उगाही का खेल चल रहा है। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, 39 सेकंड का वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक स्टाफ नर्स प्रसव के नाम पर तीमारदारों से उगाही करने में लगी है। वीडियो में एक शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह दुकान बंद करके आया है। कोई 1500 मांग रहा है तो कोई 5000 जब काम बस नहीं है तो नौकरी क्यों नहीं छोड़ देती बातचीत के दौरान स्टाफ नर्स कहती हुई सुनाई दे रही है कि हम जच्चा बच्चा को बचा रहे हैं तुम्हें लगता है की बहन जी ने कुछ नहीं किया है तो अपने पैसे वापस ले लो। 
वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सचान ने संज्ञान लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की खूब किरकिरी हो रही है l

Also Read