Gonda News : छठ पूजा के लिए प्रशासन सतर्क, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर बनाए, हेल्पलाइन नंबर जारी...

UPT | इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी।

Nov 07, 2024 10:08

गोंडा जिले में छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक इमरजेंसी...

Gonda News : गोंडा जिले में छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में शिफ्ट वार कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे तैनात रहकर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। 

ये है प्रशासन की व्यवस्था
जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाना है। इस इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के माध्यम से जिले के सभी इलाकों में स्थिति की लगातार निगरानी की जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 05262230125 और 05262358560 है। श्रद्धालु इन नंबरों पर किसी भी समस्या की सूचना दे सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

क्या कहती हैं डीएम नेहा शर्मा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि छठ पूजा के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी छठ घाटों पर लगाई गई है। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूजा स्थल पर जाकर किसी भी नियम का उल्लंघन न करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही छठ पूजा के दौरान यदि कोई आकस्मिक घटना या दुर्घटना होती है तो इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के माध्यम से तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन द्वारा इस कदम को लेकर आशा जताई जा रही है कि छठ पूजा का त्यौहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा।

Also Read